Guyana Amazon Warriors beats Rangpur Riders in Global Super League 2025: ग्लोबल सुपर लीग (GSL 2025) को नया विजेता मिल गया है. 46 साल के इमरान ताहिर (Imran Tahir) के नेतृत्व में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने अपने पहले खिताब की तलाश को खत्म करते हुए रंगपुर राइडर्स को फाइनल में 32 रनों से हरा दिया. यह रंगपुर की लगातार दूसरी फाइनल हार रही, जो खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. यह मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया, जहां दर्शकों ने धमाकेदार बल्लेबाजी और जबरदस्त गेंदबाजी का रोमांचक नजारा देखा. आपको बता दें कि ग्लोबल सुपर लीग, चैंपियंस लीग टी-20 का छोटा संस्करण है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और यूएई जैसे देशों की टी20 फ्रेंचाइजी वाली टीमें हिस्सा लेती हैं.
गुयाना की जीत में बल्लेबाजों ने निभाई बड़ी भूमिका निभाई. गुयाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 196/4 का मजबूत स्कोर खड़ा किया. शुरुआत भले ही एविन लुईस (4) के जल्दी आउट होने से खराब रही, लेकिन इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज (66 रन, 38 गेंद) और जॉनसन चार्ल्स (67 रन, 48 गेंद) ने पारी को संभाल लिया. दोनों ने चौथे ओवर से लेकर 15वें ओवर तक 121 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
चार्ल्स ने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का जड़ा, जबकि गुरबाज ने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. चार्ल्स 15वें ओवर में रिटायर्ड आउट हुए, जिसके तुरंत बाद गुरबाज भी आउट हो गए. अंत में रोमारियो शेफर्ड ने सिर्फ 9 गेंदों में 28 रन ठोकते हुए पारी को दमदार अंदाज में खत्म किया. उन्होंने तीन छक्के और एक चौका लगाया.
46-YEAR-OLD IMRAN TAHIR LED GUYANA WON THE GLOBAL SUPER LEAGUE 2025…!! 🥶
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 19, 2025
– GSL is the mini version of CLT20, T20 franchise teams from WI, BAN, AUS, NZ & UAE. pic.twitter.com/WWFqAFvPZQ
रंगपुर की पारी पावरप्ले में ही बिखरी
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रंगपुर राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने पावरप्ले में ही 32 रन पर 3 विकेट गंवा दिए. दूसरे ओवर में इब्राहिम जादरान रन आउट हुए, फिर ड्वेन प्रिटोरियस ने पांचवें ओवर में सौम्या सरकार को पवेलियन भेजा. छठे ओवर में मोईन अली ने काइल मेयर्स को आउट कर बड़ा झटका दिया.
इसके बाद सैफ हसन (41 रन, 26 गेंद) और इफ्तिखार अहमद (46 रन, 29 गेंद) ने चौथे विकेट के लिए 73 रन जोड़कर कुछ उम्मीदें जगाईं. लेकिन सैफ का रन आउट होना टीम पर भारी पड़ा. 13वें से 17वें ओवर के बीच रंगपुर की टीम 102/3 से 126/8 तक पहुंच गई और वहीं से उनकी हार लगभग तय हो गई. रंगपुर की ओर से महीदुल इस्लाम अंकों (30 रन, 17 गेंद) ने अंत में तेज पारी खेली, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. रंगपुर की पूरी टीम 19.5 ओवर में 164 रन पर सिमट गई और गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने पहली बार इस लीग का खिताब अपने नाम किया.
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने इमरान ताहिर
गेंद और बल्ले दोनों से गुयाना का दबदबा दिखा. गुरबाज को उनकी तेजतर्रार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. गुयाना के लिए ड्वेन प्रिटोरियस ने 3 विकेट लिए, जिनमें इफ्तिखार अहमद और अजमतुल्लाह ओमारजई जैसे अहम विकेट शामिल रहे. इमरान ताहिर और गुडाकेश मोती ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अकील हुसैन ने विकेट नहीं लिया, लेकिन अपने चार ओवरों में केवल 24 रन ही दिए. कप्तान इमरान ताहिर को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब मिला. उन्होंने सिर्फ 5 मैचों में 14 विकेट झटके.
46 year old Imran Tahir in the ongoing GSL
— T20 Franchise Rosters (Men) (@t20tracker) July 14, 2025
10 wickets at 5.6/4.8
3.4-0-12-4 vs Dubai Capitals
4-0-23-4 vs Central Districts
4-0-21-2 vs Rangpur Riders
He'll continue to lead GAW in the upcoming edition of CPL.#GSLT20 pic.twitter.com/QVqVMtNfNU
लॉर्ड्स में जडेजा ने अंपायर को कर दिया इग्नोर! आखिर क्या थी वजह और किसने लगाए आरोप?