Ind vs Aus: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18 वें सीजन के बीच ऑस्ट्रेलिया ने 2025-26 सीजन के लिए अपने घरेलू इंटरनेशनल कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, जिसमें भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल भी शामिल है. इस बात की जानकारी रविवार, 30 मार्च को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर शेयर कर पुष्टि की, जिसकी शुरुआत 10 अगस्त से होगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम जुलाई में वेस्टइंडीज दौरा पूरा करने के बाद अगस्त में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 T20 और 3 वनडे मुकाबले खेलेगी. इस बार मुकाबले डार्विन, केर्न्स और मैके में होंगे। डार्विन 17 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की मेजबानी करेगा, जबकि मैके पहली बार ऑस्ट्रेलिया की मेन्स टीम की मेजबानी करेगा.
Ind vs Aus वनडे और T20 सीरीज का शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है. टीम इंडिया 19 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच 21 दिनों में कुल 8 मैच खेलेगी. वनडे सीरीज में 3 मुकाबले, जबकि टी20 सीरीज में 5 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद, 21 नवंबर से एशेज 2025-26 का आगाज होगा, जिसमें पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- सुदर्शन ने ऑरेंज कैप की रेस में मारी लंबी छलांग, पर्पल कैप पर इस खिलाड़ी का कब्जा
यह भी पढ़ें- बल्ले से खामोश रहने के बाद भी हिटमैन ने किया कारनामा, हासिल की ये खास उपलब्धि
AUS vs SA का शेड्यूल
- 10 अगस्त- पहला T20– डार्विन
- 12 अगस्त- दूसरा T20– डार्विन
- 16 अगस्त- तीसरा T20– केर्न्स
- 19 अगस्त- पहला वनडे– केर्न्स
- 22 अगस्त- दूसरा वनडे– मैके
- 24 अगस्त- तीसरा वनडे– मैके
IND vs AUS का शेड्यूल
- 19 अक्टूबर- पहला वनडे – पर्थ स्टेडियम
- 23 अक्टूबर- दूसरा वनडे – एडिलेड
- 25 अक्टूबर- तीसरा वनडे– एससीजी
- 29 अक्टूबर- पहला T20– कैनबरा
- 31 अक्टूबर- दूसरा T20– एमसीजी
- 2 नवंबर- तीसरा T20– होबार्ट
- 6 नवंबर- चौथा T20– गोल्ड कोस्ट
- 8 नवंबर- पांचवां T20– गाबा
11 cities. 26 matches. Three visiting nations up for the challenge.
— Cricket Australia (@CricketAus) March 30, 2025
Cricket is everywhere this summer. And you need to see it! pic.twitter.com/FZOm1PGj0X
एशेज 2025-26 AUS vs ENG टेस्ट सीरीज शेड्यूल
- 21-25 नवंबर- पहला टेस्ट – पर्थ स्टेडियम
- 4-8 दिसंबर- दूसरा टेस्ट – गाबा
- 17-21 दिसंबर- तीसरा टेस्ट – एडिलेड
- 26-30 दिसंबर- चौथा टेस्ट – एमसीजी
- 4-8 जनवरी- पांचवां टेस्ट – एससीजी
यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या पर फिर गिरी गाज, आईपीएल 2025 में लगा लाखों का जुर्माना, GT vs MI मैच में इस गलती की मिली सजा