24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs AUS: कोहली से मजाक करने लगे आस्ट्रेलियाई PM, विराट ने भी दिया मजेदार जवाब, देखें Video

IND vs AUS: भारतीय टीम ने राजधानी कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की. प्रधानमंत्री और विराट कोहली के बीच कुछ हल्की-फुल्की बातचीत हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

IND vs AUS: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के दुनियाभर में फैंस हैं. पर्थ टेस्ट में शतक जड़कर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भी अपने कई प्रशंसक बना लिए हैं. कोहली जिस भी देश में जाते हैं, लाखों लोग उनका स्वागत करते हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जैसे ही कोहली ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, वे अखबारों के पहले पन्ने पर छा गए. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उनके लिए देसी अंदाज अपनाया और हिंदी में टेक्स्ट छापे. कोहली के शतक से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. गुरुवार को भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की.

IND vs AUS: रोहित ने प्रधानमंत्री से कराया खिलाड़ियों का परिचय

विराट कोहली के पर्थ शतक की कहानियां जंगल में आग की तरह फैल रही हैं. दूसरा टेस्ट गुलाबी गेंद से डे-नाइट खेला जाएगा, जो एडिलेड में होने वाला है. टीम इससे पहले एक अभ्यास मैच के लिए कैनबरा पहुंची है और प्रधानमंत्री के कार्यालय में भारतीय टीम प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मिली. कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह से शुरुआत करते हुए एक-एक करके अपने खिलाड़ियों का प्रधानमंत्री से परिचय कराया. अल्बानी ने कोहली के साथ एक विशेष बातचीत की.

Champions Trophy: मेजबानी पर अड़ा पाकिस्तान, अब ICC को दे डाली ये धमकी

NZ vs ENG: केन विलियमसन 93 रनों की पारी से इंग्लैंड ने पार किया 300 का आंकड़ा

IND vs AUS: अल्बरीज और विराट के बीच हुई बातचीत

अल्बानीज ने बुमराह से बातचीत शुरू की और उनके अनोखे एक्शन की तारीफ की. उन्होंने कहा, “आपका स्टाइल सभी से बहुत अलग है. शानदार प्रयास.” भारतीय तेज गेंदबाज ने ‘धन्यवाद’ कहकर जवाब दिया. इसके बाद कोहली आए और इस तरह से उनकी शानदार बातचीत आगे बढ़ी. प्रधानमंत्री अल्बनीज ने कोहली से कहा, “पर्थ में अच्छा समय बीता. उस समय हम काफी कष्ट नहीं झेल रहे थे” कोहली ने भी शानदाग ढंग से जवाब देते हुए कहा कि हमें हमेशा इसमें अपना मसाला डालना होगा. फिर सभी हंसने लगे.

Snapinsta.app 468624623 1327152131983782 5175287793892943037 N 1080
Ind vs aus: कोहली से मजाक करने लगे आस्ट्रेलियाई pm, विराट ने भी दिया मजेदार जवाब, देखें video 3

IND vs AUS: प्रधानमंत्री एकादश और भारत के बीच होगा मैच

प्रधानमंत्री ने दोनों टीमों के सदस्यों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री एकादश टीम मनुका ओवल में अभ्यास मैच से दो दिन पहले पहुंची थी. अल्बनीज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खास मौके को शेयर किया और लिखा, “इस हफ्ते मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के सामने एक शानदार भारतीय टीम के खिलाफ बड़ी चुनौती है. लेकिन जैसा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा, मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम को काम पूरा करने के लिए समर्थन दे रहा हूं.”

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel