24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्रीम गर्ल और अमित शाह ने इस अंदाज में दी भारत को शुभकामनाएं- कहा नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जीतेगी टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप फाइनल मैच में जीत की शुभकामनाएं पूरे देश से मिल रहीं हैं. अमित शाह और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने क्या कहा है, आप भी पढ़ें.

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अलग अंदाज में टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं. ड्रीम गर्ल ने कहा है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में हमारी टीम जरूर जीतेगी. भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि हमारे खिलाड़ी युवा हैं. ऊर्जावान हैं. कमाल का खेल दिखाते हैं. पूरा देश मैच देख रहा है. हम जरूर जीतेंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया साइट एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि हमारी टीम ने असाधारण रिकॉर्ड्स बनाए है. वर्ल्ड कप में अब तक हमारी टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है. 140 करोड़ जनता और क्रिकेट फैंस उनको सपोर्ट कर रहे हैं. मैं टीम इंडिया को शुभकामनाएं देता हूं. आगे बढ़िए और वर्ल्ड कप जीत लीजिए. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने तेज शुरुआत की. हालांकि, उसके तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए. लेकिन, विराट कोहली और केएल राहुल दोनों क्रिज पर डटे हुए हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इस वर्ल्ड कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.

वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 में टीम इंडिया ने अब तक अपने सभी मैच में जीत दर्ज की है. लीग मैच से लेकर सेमीफाइनल तक एक भी मैच नहीं हारी. इस वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाली इंडिया एकमात्र टीम है. ऑस्ट्रेलिया हो या न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, सभी टीमों को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया किसी से नहीं हारी. इसलिए टीम इंडिया की जीत के प्रति लोगों का विश्वास है. न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल मैच को छोड़ दें, तो हर मैच में टीम इंडिया ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को रौंद डाला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फिर टीम इंडिया के तीन विकेट गिर गए हैं, लेकिन स्कोर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. एक पार्टनरशिप लगी, तो भारत के खिलाड़ी बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब होंगे और ऑस्ट्रेलिया को जल्द ही धराशायी कर देंगे, ऐसी उम्मीद है.

Also Read: IND vs AUS WC 2023 Final: टाई की स्थिति में कौन सी टीम होगी विजेता? 2019 WC फाइनल के बाद बदल दिया गया नियम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel