22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs BAN: बारिश बनी विलेन, कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन भी नहीं हो पाया खेल

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन का खेल रविवार को बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बगैर रद्द कर दिया गया.

IND vs BAN: भारी बारिश के कारण भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल पूरी तरह से बर्बाद हो गया. पूरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. रात में हुई बारिश के कारण खेल शुरू होने में देर हुई, लेकिन दोपहर दो बजे के आसपास धूप निकल आई थी. मैदान के कुछ हिस्सों में ज्यादा नमी थी इसलिए अधिकारियों ने दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया. रूक-रूक कर हो रही बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण लगभग आठ सत्र का खेल बर्बाद हो गया है. इससे दो मैचों की शृंखला के अंतिम मैच का परिणाम प्रभावित होगा.

बांग्लादेश का स्कोर पहली पारी में तीन विकेट पर 107 रन

पहले दिन बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बनाये थे जब बारिश के कारण 35 ओवर ही फेंके जा सके थे. भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन और शादमान इस्लाम को आउट किया था जबकि रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान नजमुल हुसैन शंटो का विकेट लिया. इस समय मुश्फिकुर रहीम 6 और मोमिनुल हक 40 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. मैच के दूसरे और तीसरे दिन खेल नहीं होने के कारण इस स्थल की ड्रेनेज सुविधा (जल निकासी व्यवस्था) पर सवाल उठाए गए हैं.

भारत पहला टेस्ट जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा कर लिया है

भारत ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर पहले ही सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया है. अगर दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो भारत सीरीज जीत जाएगा. अगर ड्रॉ होता है, अब भी भारत सीरीज जीत जाएगा.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel