26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs BAN: बांग्लादेश का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत के पास एक बड़ा स्कोर पोस्ट करने का मौका है.

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में भारत के पास आज का मुकाबला जीतकर सीरीज सील करने का मौका है. तीन मैचों की सीरीज में भारत ने पहले ही 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और बांग्लादेश की पूरी टीम को 127 के स्कोर पर ही आउट कर दिया. बाद में बल्लेबाजों ने 12वें ओवर में भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी.

IND vs BAN: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत (प्लेइंग इलेवन) : संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव.
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन) : परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद ह्रदय, महमूदुल्लाह, जैकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान

IND vs BAN: क्या कहा कप्तानों ने

टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, हम वैसे भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. हमें अपने गेंदबाजों को गीली गेंद से गेंदबाजी करने की चुनौती देनी होगी. बहुत प्रतिभा है. मैं बस पीछे बैठकर, उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखकर खुश हूं. आपको एक कदम आगे रहना होगा. बहुत अच्छा लग रहा है. हमने कोई बदलाव नहीं किया है. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा, मैं पहले गेंदबाजी करना पसंद करूंगा. दूसरी पारी में ओस आ सकती है. यह काफी अच्छा विकेट लग रहा है, सभी मैचों में बड़ा स्कोर रहा है. आज एक नया दिन है, हमें अपनी ताकत के अनुसार खेलना होगा. शीर्ष क्रम में, हमें पहले छह ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है. शोरफुल नहीं खेल रहा है, साकिब आ गया है.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel