26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोहम्मद शमी का फ्लाइंग किस! मैच के बाद किया खुलासा, बताया किसके लिए था ये खास इशारा

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद शमी ने जबरदस्त आगाज किया. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही मैच में उन्होंने 5 विकेट चटकाकर भारतीय टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. उन्होंने इस मैच में वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे किए, यह किसी भी भारतीय गेंदबाज के द्वारा सबसे तेज 200 विकेट का रिकॉर्ड है. मैच के बाद उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के सपोर्ट पर बात की और अपने ‘फ्लाइंग किस’ सेलिब्रेशन का भी खुलासा किया. Mohammed Shami flying kiss celebration.

शमी ने पहले ही ओवर में अपने शानदार इनस्विंग बॉल पर सौम्य सरकार को शून्य पर चलता कर भारत को पहला विकेट दिलाया. इसके बाद सातवें ओवर में उन्होंने मेहदी हसन (5) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. पावरप्ले में दो विकेट लेने के बाद भी उन्होंने आक्रामक गेंदबाजी जारी रखी, जिससे बांग्लादेश की आधी टीम सिर्फ 35 रन पर सिमट गई. शमी ने 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्होंने इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा जाकेर अली (68 रन), तंजीम हसन साकिब (0 रन) और तस्कीन अहमद (3 रन) का विकेट लिया.

फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन किसके लिए था

तस्कीन अहमद को आउट करने के बाद शमी ने फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन किया. जिसे लेकर उन्होंने बताया कि यह खास उनके दिवंगत पिता को समर्पित था. शमी ने कहा, “यह मेरे पिता के लिए था. वह मेरे आदर्श रहे हैं और हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं.” उनके पिता मोहम्मद तौसीफ का 2017 में निधन हो गया था और यह जश्न उनकी याद में था.  शमी ने आगे कहा, “ऊपर वाला उतना ही देता है जितना आपके नसीब में होता है. मेरा फोकस हमेशा अपनी जिम्मेदारी को निभाने पर रहता है, रिकॉर्ड्स मेरे लिए मायने नहीं रखते,लेकिन जब ऐसे आंकड़े आते हैं, तो अच्छा महसूस होता है. “

शमी की घातक गेंदबाजी के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ अच्छी शुरुआत करके भारत की जीत की नींव तैयार कर दी. रोहित शर्मा ने 41 रन की पारी खेली तो शुभमन गिल ने शतक लगाकर 47.4 ओवर में भारत को जीत दिलाई. इस जीत के साथ भारत ग्रुप ए में 2 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. जबकि न्यूजीलैंड बेहतर रनरेट के कारण 2 प्वाइंट्स के ही साथ पहले नंबर पर है. अब भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान से 23 फरवरी को होगा. 

इसे भी पढ़ें: ‘रोक सको तो रोक लो’, भारत पाकिस्तान मैच से पहले रोहित शर्मा का चैलेंज, Video

इसे भी पढ़ें: पहली जीत के बाद कैसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल, किस नंबर पर है भारत और कहां खड़ा है पाकिस्तान

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel