24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पूरी हुई तैयारी, जोश में युवा टीम इंडिया, देखें Video

IND vs ENG 1st Test: भारतीय टीम ने बीकेनहम में तैयारियां पूरी कर ली हैं और अब 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए रवाना होने को तैयार है. इस सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम पहली बार रोहित, विराट और अश्विन के बिना मैदान में उतरेगी.

IND vs ENG 1st Test: भारतीय टीम ने बीकेनहम में अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं, आधिकारिक फोटोशूट के लिए कैमरे के सामने पोज भी दिए और अब टीम इंग्लैंड के खिलाफ बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए लीड्स रवाना होने को तैयार है. यह मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स में शुरू होगा. इस सीरीज से युवा भारतीय टीम की परीक्षा भी शुरू होगी, जिसकी कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी. इस बार भारतीय टीम रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के बिना मैदान में उतरेगी. तीनों ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

मंगलवार को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक X (ट्विटर) हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें भारतीय खिलाड़ी हंसते-मुस्कुराते और चुटकियों के साथ फोटोशूट के दौरान नजर आए. जसप्रीत बुमराह ने भारत के लोगो की ओर इशारा किया, उप-कप्तान ऋषभ पंत ने चतुराई से मुस्कराया, जबकि युवा नितीश कुमार रेड्डी ने बल्ला उठाकर चमकदार मुस्कान दी. अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर गंभीर लुक में दिखे, साई सुदर्शन ने सबको हंसी में डाल दिया, वहीं केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर ने जोशीले अंदाज में पोज दिए.

आसान नहीं होगी गिल की राह

लीड्स रवाना होने से पहले भारत ने बीकेनहम में एक इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच के जरिए रणनीतिक तैयारी को अंतिम रूप दिया. इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की यह चुनौतीपूर्ण सीरीज भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत भी होगी, साथ ही भारतीय टेस्ट क्रिकेट के एक नए युग की दस्तक भी मानी जा रही है. भारत एक ऐसी धरती पर कदम रखेगा, जहां उसने आखिरी बार 2007 में टेस्ट सीरीज जीती थी. 

इंग्लैंड में भारत की किस्मत खास नहीं रही है, लेकिन तब से अब तक इंग्लैंड भी पूरी तरह बदल चुका है. ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स की जोड़ी के नेतृत्व में इंग्लैंड घरेलू टेस्ट में कोई सीरीज नहीं हारा है, जब से मैकुलम ने 2022 में कोचिंग की कमान संभाली है. ऐसे में शुभमन गिल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. हालांकि इंग्लैंड के गेंदबाजों की चोट से भारत को थोड़ी उम्मीद बंध सकती है, लेकिन बल्लेबाजी में अंग्रेज बैट्समैन इस समय लाजवाब फॉर्म में है, जिसकी तोड़ बुमराह और सिराज के नेतृत्व को ढूंढनी पड़ेगी. 

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेटल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, सैम कुक, ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग, क्रिस वोक्स.

‘विश्व क्रिकेट का दूसरा ग्लेन मैक्ग्रा’; स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया खिलाड़ी का नाम, कहा- इंग्लैंड नहीं चाहेगा वो सारे मैच खेले

उठ जा, बच्चा है क्या? जब 19 साल के युवराज ने झेली ऑस्ट्रेलियाई स्लेजिंग, फिर फ्लिंटॉफ को सूद समेत लौटाया

‘उसे एहसास ही नहीं है…’, दिनेश कार्तिक ने ‘कप्तान’ शुभमन को चेताया, कहा- इंग्लैंड दौरा नहीं होगा आसान

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel