23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘बिना किसी संकेत के…’, बुमराह की गेंदबाजी क्या है खास? बेन डकेट ने बताया, पोप के शतक पर कहा- रोंगटे खड़े हो गए

IND vs ENG 1st Test Ben Duckett on Jasprit Bumrah and Harry Brook: भारत के 471 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक 3 विकेट पर 209 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने 48 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसमें डकेट और रूट जैसे अहम विकेट शामिल थे. बेन डकेट ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद बुमराह को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया.

IND vs ENG 1st Test Ben Duckett on Jasprit Bumrah and Harry Brook: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के पहली पारी के 471 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन तीन विकेट पर 209 रन बना लिये. हालांकि इंग्लैंड को पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया, जब बुमराह ने जैक क्राउली को आउट करा दिया. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने दूसरे दिन स्टंप्स के बाद कहा कि जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और लाइट चालू होने पर जब वह दोनों तरफ से गेंद को स्विंग कराते हैं तो उनका सामना करना बेहद मुश्किल होता है. बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन 48 रन देकर तीन विकेट लिये जिसमें डकेट और जो रूट का विकेट भी शामिल है. 

मैच में इंग्लैंड के लिए 62 रन की पारी खेलने वाले डकेट ने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा, “वह (बुमराह) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. उनका सामना करना बेहद मुश्किल है, वह किसी भी परिस्थिति में अच्छे हैं और लाइट चालू होने पर दोनों तरफ स्विंग करते हुए आते हैं तो उन्हें खेलना मुश्किल होता है.” उन्होंने कहा, ‘‘बिना किसी संकेत के तीन या चार अलग-अलग गेंदें फेंकने की उनकी क्षमता कमाल की है. आपको तब तक पता नहीं चलता कि वह बाउंसर, या धीमी गेंद, यॉर्कर, बाहर की ओर जाती स्विंगर या इनस्विंगर डाल रहे हैं, जब तक कि गेंद उनके हाथ से न निकल जाए. आपको उनके साथ गेंद को इतनी बारीकी से देखना पड़ता है कि उन्हें समझना बहुत मुश्किल हो जाता है.”

पोप की शतकीय पारी के बारे में उन्होंने कहा, “वह (पोप) मैदान पर आते समय बहुत शांत था. मुझे नहीं पता कि उसके दिमाग में क्या था , लेकिन वह अपने खेलने के तरीके पर कायम रहा.’’ डकेट ने कहा,‘‘इससे बेहतर कोई अहसास नहीं है कि पहले ओवर में आने के बाद उस आक्रमण के खिलाफ शतक बनाना. आप इसे उसके जश्न मनाने के तरीके में देख सकते हैं, और यह सिर्फ उसके लिए ही नहीं, बल्कि ड्रेसिंग रूम में भी बहुत मायने रखता था. मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे.”

पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में 171 रन बनाने के बावजूद पोप की टीम में जगह को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन दबाव में और तेज गेंदबाज बुमराह के खिलाफ शतक ने कम से कम कुछ समय के लिए आलोचकों को शांत कर दिया. तीन विकेट गिरने के बावजूद तीसरे नंबर पर उतरे ओली पोप नाबाद 100 रन बनाकर किला संभाले हुए थे, जबकि हैरी ब्रूक 0 पर नाबाद हैं.

डकेट ने कहा ,‘‘ हम ड्रेसिंग रूम में चीजों को रखने में बहुत अच्छे हैं, लेकिन जाहिर है कि आप इसके बाहर से शोर सुन सकते हैं. ड्रेसिंग रूम के बाहर शोर है, लेकिन इसके अंदर कोई शोर नहीं है. हम इस बारे में चर्चा नहीं कर रहे हैं कि कौन खेलने जा रहा है.’’ उन्होंने कहा, ” यह बात बिल्कुल स्पष्ट लग रही थी कि अगर कोई खिलाड़ी कुछ सप्ताह पहले 171 रन बनाता है तो वह इस मैच में खेलेगा. पोप ने यह साबित किया है कि वह इंग्लैंड टीम में तीसरे नंबर पर क्यों उतरता है.’’

1587 दिन बाद इंग्लैंड टीम में शामिल हो सकता है धाकड़ गेंदबाज, दूसरे टेस्ट में दूर होगी इंग्लैंड की कमजोरी

यशस्वी, गिल और पंत का शतक, फिर भी दर्ज हो गया अनचाहा रिकॉर्ड, पहले पायदान पहुंची टीम इंडिया

क्रिकेट मैच के दर्शक सांप-बंदर और सपेरा, बीच मैदान पर पहली बार दिखा ऐसा नजारा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel