21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: पहले टेस्ट में भारत कर रहा बल्लेबाजी, इस खिलाड़ी का हुआ डेब्यू, जानें प्लेइंग XI, पिच और कप्तानों ने क्या कहा

IND vs ENG 1st Test Day 1 Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स में शुरू हुआ, जहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने नई शुरुआत की है और टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. साई सुदर्शन को चेतेश्वर पुजारा से टेस्ट डेब्यू कैप मिली और वह प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं.

IND vs ENG 1st Test Day 1 Playing XI Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच आज शुक्रवार, 20 जून से शुरू हो रहा है. शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया एक नए युग में प्रवेश कर रही है. लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. 19 सदस्यीय भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन साई सुदर्शन को डेब्यू करने का मौका मिला है. उन्हें चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट कैप पकड़ाई.

नवनामित एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की शुरुआत भारत के लिए यह एक नई शुरुआत है, क्योंकि इस सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा और अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जैसे स्तंभ शामिल नहीं हैं. टीम की कमान पहली बार शुभमन गिल संभाल रहे हैं, जो इंग्लैंड को 2002 के बाद पहली बार उसकी सरजमीं पर हराने की कोशिश करेंगे. यह 46 दिनों तक चलने वाली सीरीज भारत के लिए हर स्तर पर चुनौतीपूर्ण होगी क्योंकि उन्होंने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम और कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व में एक आक्रामक टेस्ट टीम बनकर उभरी है. जब से मैक्कलम ने 2022 में टीम की जिम्मेदारी संभाली है, तब से इंग्लैंड ने घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है.

साई सुदर्शन भारत के लिए खेलने वाले 317वें टेस्ट खिलाड़ी बने

भारतीय टीम में साई सुदर्शन को टेस्ट कैप नंबर 317 के रूप में डेब्यू करने का मौका मिला है. 23 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज को चेतेश्वर पुजारा ने उनकी पहली टेस्ट कैप सौंपी. वहीं, करुण नायर ने आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की है. ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर को युवा नितीश कुमार रेड्डी के ऊपर तरजीह दी गई है और वह चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे. भारत की तेज गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा करेंगे, जबकि रवींद्र जडेजा एकमात्र स्पिनर के रूप में टीम में शामिल हैं और बल्लेबाजी में भी गहराई लाएंगे.

Image 255
Shubman gill assessing the pitch.

पिच और मौसम की स्थिति

पिच पर थोड़ी हरियाली और 9 मिमी घास है, जबकि आमतौर पर काउंटी खेलों में यह घास लगभग 12 मिमी होती है. पिच का उपयोग पहले भी कई बार हो चुका है, जिससे इसका घास थोड़ा कम हो गया है. लीड्स में मौसम का भी अहम रोल होता है. आमतौर पर बादलों की मौजूदगी स्विंग के लिए मददगार होती है, लेकिन इस समय नीला आसमान दिखाई दे रहा है, जिससे स्विंग की संभावना थोड़ी कम हो सकती है. हालांकि, पहले दिन लीड्स में अक्सर सीम मूवमेंट देखने को मिलती है. पिच पहले कुछ दिनों तक अच्छी तरह से खेल सकती है, लेकिन तापमान और सूखने की प्रक्रिया के चलते दरारें पड़ सकती हैं, जिससे मैच के बाद के हिस्से में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है.

गेंदबाजों की रणनीति और परिस्थितियां

पिच पर पहले से ही कुछ दरारें दिखाई दे रही हैं, जिनके मैच के दौरान और खुलने की उम्मीद है. शुरुआती दिन तेज गेंदबाजों के लिए उपयोगी रह सकते हैं, खासकर अगर वे फुल लेंथ पर गेंदबाज़ी करें और बल्लेबाजों को ड्राइव खेलने के लिए उकसाएं. यहां शॉर्ट लेंथ की गेंदों पर रन रोकना मुश्किल है, इसलिए गेंद को जमीन पर रखने की रणनीति बेहतर रहेगी. पूरे दिन के खेल के दौरान 3 से 4 स्लिप फील्डर रखने की जरूरत पड़ सकती है. स्टुअर्ट ब्रॉड का यह भी मानना है कि पिच के सूखेपन के कारण रिवर्स स्विंग मिलने की संभावना है, लेकिन इसके साथ-साथ नई गेंद का प्रभावी इस्तेमाल करना भी अहम होगा.

इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

हेडिंग्ले में 2017 से अब तक हुए पिछले छह टेस्ट मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं – दो मैच पारी के अंतर से और चार मैच 250 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते गए थे. क्रिकबज के अनुसार सुदर्शन ने 39.93 के प्रथम श्रेणी औसत के साथ अपना पहला टेस्ट मैच खेला. टेस्ट डेब्यू के समय 40 से कम औसत से रन बनाने वाले आखिरी भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाज वूर्केरी रमन थे, जिन्होंने 1987/88 में चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी.

भारत के लिए दो टेस्ट मैचों के बीच सबसे ज्यादा अंतराल (छूटे हुए टेस्ट मैच)

118 – जयदेव उनादकट (2010 से 2022 के बीच)

87 – दिनेश कार्तिक (2010 से 2018 के बीच)

83 – पार्थिव पटेल (2008 से 2016 के बीच)

77 – करुण नायर (2017 से 2025 के बीच) *

56 – अभिनव मुकुंद (2011 से 2017 के बीच)

Cricket 2025 06 20T153507.637
शुभमन गिल और बेन स्टोक्स

टॉस के बाद दोनों कप्तानों के बयान

बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद कहा, “हम गेंदबाजी करेंगे. हेडिंग्ले एक बहुत ही अच्छा क्रिकेट विकेट है, हमने यहाँ कुछ बहुत अच्छे खेल खेले हैं. हम शुरुआती परिस्थितियों का उपयोग करने की कोशिश करना चाहते हैं. आने में बहुत समय लग गया, थोड़ा अजीब है कि यह सिर्फ दूसरी सीरीज है, लेकिन हम तैयार हैं. यह मिश्रित रहा है, कुछ लड़कों ने काउंटी क्रिकेट खेला है, हमने तीन दिन वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेला है.”

वहीं शुभमन गिल ने कहा, “ हमने भी टॉस जीता होता, तो पहले गेंदबाजी की होती. पहले सत्र में थोड़ी मुश्किल हो सकती है लेकिन बाद में बल्लेबाजी करना अच्छा रहेगा. सूरज निकल चुका है, हमारे लिए यह एक अच्छी बल्लेबाजी डेक होनी चाहिए. तैयारी कमाल की रही है, हमने बेकेनहैम में अभ्यास मैच खेला, खिलाड़ी बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. साई ने अपना डेब्यू किया, करुण आए. साई तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.”

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

‘उनके साथ खेलना सुकून भरा’, 8 साल बाद मिले मौके पर इन दो खिलाड़ियों पर बोले करुण नायर, ‘वनवास’ पर भी रखी बात

ऑस्ट्रेलियाई टीम में उथल पुथल! वेस्टइंडीज दौरे के लिए स्मिथ सहित स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर, 2 की हुई एंट्री

12 गेंद में चाहिए थे 11 रन, बॉलर ने 5 गेंद में ही झटक दिए 4 विकेट, हारा हुआ मैच ऐसे जिता दिया, देखें वीडियो

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel