IND vs ENG 1st Test Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा रहा है. पहले और दूसरे दिन के दूसरे सेशन तक भारत ने शानदार बल्लेबाजी की. यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत के शतकों के दम पर टीम इंडिया ने एक समय 430/3 का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया था, लेकिन गिल के आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गई और पूरी टीम 113वें ओवर में 471 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स और जोश टंग ने 4-4 विकेट झटके. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को बड़े झटके दिए. उन्होंने तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया, हालांकि कैच न छूटते तो यह संख्या और भी हो सकती थी. हालांकि अंत में बुमराह की एक गलती ने इंग्लैंड को और राहत दे दी.
दूसरे दिन जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो शुरुआत धीमी लेकिन संभली हुई रही. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने लगातार खतरनाक गेंदबाजी की और इंग्लैंड के तीन बड़े विकेट अपने नाम किए. उन्होंने जक क्रॉली, बेन डकेट और जो रूट को पवेलियन भेजकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. हालांकि, दिन का सबसे बड़ा ड्रामा आखिरी ओवर में देखने को मिला. बुमराह ने इस ओवर में तीन नो बॉल फेंकी, जिसमें सबसे अहम वह गेंद रही जिस पर उन्होंने हैरी ब्रूक को आउट कर दिया था.
Bumrah and a no ball in England, never ending drama #bumrah #INDvsENG pic.twitter.com/iBdQEBOp42
— Rakesh (@raki18) June 21, 2025
शॉर्ट गेंद पर ब्रूक ने नियंत्रण खो दिया और मोहम्मद सिराज ने पीछे दौड़ते हुए मिडविकेट पर शानदार कैच लपक लिया. टीम इंडिया ने विकेट का जश्न भी मना लिया था, लेकिन तभी अंपायर ने नो बॉल का इशारा किया, जिससे भारतीय खिलाड़ियों की सारी मेहनत पर पानी फिर गया. भारत को चौथा विकेट मिल जाता, लेकिन नो बॉल ने सारा मामला खराब कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम ने भारत के लिए मैच की स्थिति को थोड़ा मुश्किल बना दिया. जहां एक ओर बुमराह ने शानदार गेंदबाजी कर टीम को मैच में बनाए रखा, वहीं उनकी नो बॉल ने इंग्लैंड को राहत दी.
What an anti climax. Bumrah gets Brook but it is a NO BALL.#INDvsEND pic.twitter.com/R5mtcKky9d
— Avneesh Mishra (@RajaMishra007) June 21, 2025
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें, तो दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 49 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं. ओली पोप 100 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं, जबकि हैरी ब्रूक बिना खाता खोले उनके साथ मौजूद हैं. वहीं इससे पहले बेन डकेट ने 62 रन की पारी खेली और जो रूट ने 28 रनों का योगदान दिया. अगर बुमराह की नो बॉल न होती, तो भारत दिन का अंत 4 विकेट लेकर करता और इंग्लैंड की स्थिति कहीं ज्यादा कमजोर होती.
अच्छा भला खेल रहा था, गिल-गंभीर ने ऋषभ पंत को आउट करा दिया, पूर्व क्रिकेटर ने जताया अंदेशा
जो रूट ने रचा इतिहास, एक साथ सचिन और जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका
जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा वसीम अकरम का हैरान कर देने वाला रिकॉर्ड, बन गए दुनिया के नंबर वन