IND vs ENG 2nd Test 5th Day Weather Update: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच निर्णायक मोड़ पहुंच चुका है. भारत ने बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन अपना दबदबा कायम रखते हुए दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जवाब में इंग्लैंड ने स्टंप्स तक 3 विकेट पर 72 रन बनाए. फिलहाल क्रीज पर ओली पोप 24 और हैरी ब्रुक 15 रन बनाकर टिके हुए हैं. भारत के लिए जीत की संभावना बन रही है, लेकिन बारिश भारत की जीत की राह में रोड़ा बन सकती है. (Edgbaston Rain Prediction)
यूके मौसम विभाग की मानें तो बर्मिंघम में दिन की शुरुआत हल्की बारिश के साथ हो सकती है. भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे से 7:30 बजे तक बारिश की संभावना 50% से घटकर 30% तक रहने की उम्मीद है. हालांकि अच्छी खबर यह है कि शाम 8:30 बजे के बाद मौसम काफी हद तक साफ रहेगा और बारिश की आशंका 10% से भी कम रह जाएगी. वहीं, लंच के आसपास बादलों के मंडराने की भविष्यवाणी की गई है, जिससे रोशनी प्रभावित हो सकती है. क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने मैच पर अपडेट देते हुए कहा कि इंग्लैंड में बारिश हो रही है(भारतीय समयानुसार इंग्लैंड में 5.30 घंटे समय पीछे है). हालांकि यह समय के साथ घटेगा. (IND vs ENG 2nd Test 5th Day Birmingham Rain Forecast)
बर्मिंघम वेदर अपडेट (भारतीय समयानुसार) – बारिश की संभावना
दोपहर 2:30 बजे (स्थानीय सुबह 9 बजे) – बारिश की 70% संभावना, तापमान रहेगा 16°C
दोपहर 3:30 बजे – बारिश घटकर 50%, तापमान 16°C
शाम 4:30 बजे – आसमान थोड़ा साफ, बारिश की 40% संभावना, तापमान स्थिर
शाम 5:30 बजे – बारिश और घटकर 30%, तापमान 17°C
शाम 6:30 बजे – मौसम बेहतर, बारिश अब भी 30%, तापमान बढ़कर 18°C
शाम 7:30 बजे – राहतभरा समय, बारिश की संभावना 30%, तापमान 18°C
रात 8:30 बजे – लगभग साफ मौसम, बारिश महज 10%, तापमान स्थिर
रात 9:30 बजे – आसमान खुला, बारिश की संभावना 5% से भी कम, तापमान 18°C
रात 10:30 बजे – दिन का सबसे साफ वक्त, बारिश की कोई खास संभावना नहीं, तापमान 18°C
जीत की दहलीज पर भारतीय टीम
पहली पारी में भारत ने 587 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रन पर ऑलआउट हो गई थी. टीम इंडिया की दूसरी पारी में कप्तान शुभमन गिल ने 161 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जबकि केएल राहुल (55), ऋषभ पंत (65) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 69) ने भी अर्धशतक जमाए. भारत ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 64 रन से की थी और अंत में 427 रन बनाकर पारी घोषित की. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए हैं. बर्मिंघम के इस मैदान पर भारत को अब तक कोई टेस्ट जीत नहीं मिली है, ऐसे में अगर कप्तान गिल की अगुवाई में टीम यह मुकाबला जीतती है, तो यह ऐतिहासिक जीत मानी जाएगी, लेकिन इसके लिए मौसम की मेहरबानी भी जरूरी होगी.
स्पेशल फैन से मिलकर भावुक हुए यशस्वी, गिफ्ट में दिया साइन किया हुआ बैट, देखें वीडियो
धोनी और रोहित शर्मा का भी रिकॉर्ड टूट गया, शुभमन गिल ने तो गजब का इतिहास रचा