22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरा टेस्ट हारते ही इंग्लिश टीम में बदलाव, इस तेज गेंदबाज को स्क्वॉड में किया शामिल

IND vs ENG 3rd Test Gus Atkinson added to England Squad: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, जिसमें भारत ने दूसरा टेस्ट 336 रन से जीता. बुमराह की गैरमौजूदगी में आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने मिलकर 17 विकेट लेकर इंग्लैंड को दोनों पारियों में ढेर कर दिया, जबकि भारतीय बल्लेबाजों ने दोनों पारियों को मिलाकर 1000 से ज्यादा रन बना लिए. दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम में एक और खिलाड़ी को शामिल किया है.

IND vs ENG 3rd Test Gus Atkinson added to England Squad: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले अब पूरे हो चुके हैं. फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी के साथ है. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को एजबेस्टन में 336 रन से करारी शिकस्त दी. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भी भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. खासतौर पर आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने अंग्रेज बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी. दोनों ने मिलकर मैच में कुल 17 विकेट चटकाए, जिससे इंग्लैंड की टीम दोनों पारियों में बिखर गई. इस हार के तुरंत बाद इंग्लैंड ने अपनी टीम मं बदलाव करने का फैसला किया है. 

इंग्लैंड ने गंवाया दूसरा टेस्ट, टीम में बदलाव

लॉर्ड्स में 11 जुलाई से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लिश टीम में बदलाव के संकेत हैं. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया था, लेकिन अब कप्तान बेन स्टोक्स और टीम प्रबंधन प्रदर्शन में नयापन लाने का प्रयास किया है. दूसरे टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को शामिल किया है. इसके साथ ही जोफ्रा आर्चर भी दूसरे मैच के लिए टीम में शामिल किए गए थे, हालांकि उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था. तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम में बदलाव जरूर होगा.

गस एटकिंसन को जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह सीरीज के पहले दो मुकाबलों से बाहर हो गए थे. हालांकि अब वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और टीम में वापसी के लिए तैयार हैं. गस एटकिंसन ने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए पदार्पण किया था. तब से लेकर अब तक उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में कुल 55 विकेट झटके हैं. इसके अलावा, उन्होंने 13 वनडे और 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी अपने नाम किए हैं. तीनों प्रारूपों में उनका प्रदर्शन लगातार प्रभावशाली रहा है.

भारतीय बल्लेबाजी ने मैच पर बनवाई पकड़

दूसरे टेस्ट की बात करें, तो भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी से ही मैच पर नियंत्रण बना लिया था. टॉप ऑर्डर में गिल और पंत स्थिरता और मिडिल ऑर्डर में जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की सधी हुई पारियों ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. इसके जवाब में इंग्लैंड मुकाबले में नजर ही नहीं आया. इस जीत ने भारत को न सिर्फ आत्मविश्वास दिया बल्कि सीरीज में भी मजबूती से वापसी कराई. भारत के कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक तो दूसरी पारी में शतक बनाया. उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 430 रन बनाए. इस पारी से उन्होंने इतिहास रच दिया. गिल अब एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.   

आकाशदीप के कहर से उड़ा इंग्लैंड

दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की जीत में जितना योगदान बल्लबाजों का था उतना ही साथ भारतीय गेंदबाजों ने दिया. भारतीय तेज गेंदबाजों ने इस मुकाबले में कुल 18 विकेट लिए, जिसमें से 10 विकेट सिर्फ आकाशदीप सिंह ने लिए. आकाशदीप ने पहली पारी में 4 विकेट लिए वहीं दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी. इसके साथ ही मैच में मोहम्मद सिराज ने भी दोनों पारियों में मिलाकर 7 विकेट हासिल किए. 

तीसरे टेस्ट में भिड़ंत की तैयारी, लॉर्ड्स में निर्णायक जंग

तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी. भारत की नजरें इस लय को कायम रखने पर होंगी, जबकि इंग्लैंड वापसी के लिए हरसंभव कोशिश करेगा. गस एटकिंसन की मौजूदगी से इंग्लैंड की गेंदबाजी को नई धार मिलने की उम्मीद है. वहीं भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी भी तय है. लॉर्ड्स टेस्ट इस सीरीज का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है. दोनों टीम प्रबंधन अपने सर्वश्रेष्ठ विकल्पों पर विचार करेंगी.

इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉउली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

WTC प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद भारत इस पायदान पर

ICC में पहुंचा एक और भारतीय, CEO के पद पर संजोग गुप्ता की हुई नियुक्ति, जानें कौन हैं ये मीडिया दिग्गज

बारिश से भी नहीं रुकी रांची, धोनी के बर्थडे पर फैन क्लब के बच्चों ने काटा केक, देखें वीडियो

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel