24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: रोहित शर्मा के एक फोन कॉल ने बदल दी यशस्वी जायसवाल की किस्मत, बचपन के कोच ने किया खुलासा

IND vs ENG: टीम इंडिया युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपने प्रदर्शन से इस समय सबके चहेते बने हुए हैं. जायसवाल मौजूदा सीरीज में टॉप स्कोरर हैं.

IND vs ENG: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की है. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में जायसवाल टॉप स्कोरर हैं. जायसवाल ने अब तक भारत के लिए केवल सात टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने दो दोहरे शतक, एक शतक और दो अर्द्धशतक की मदद से 861 रन बनाए हैं. इनमें से आधे से अधिक रन जायसवाल ने मौजूदा टेस्ट सीरीज के तीन मैचों में बनाए हैं. इसी सीरीज में उनके बल्ले से दो दोहरे शतक निकले हैं और दोनों ही मैच भारत ने बड़े अंतर से जीते हैं. राजकोट में तीसरा मुकाबला भारत ने 434 रनों के रिकॉर्ड अंतर से जीता. टेस्ट में यह रनों में मामले में भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. जायसवाल ने अब तक छह पारियों में 545 रन बनाए हैं.

जायसवाल ने इंग्लैंड सीरीज में बनाए दो दोहरे शतक
यशस्वी जायसवाल ने विजाग में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 209 रन बनाए और इसके बाद राजकोट में तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 214 रन बनाए. विश्व क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज के शानदार प्रदर्शन से काफी प्रभावित है. जायसवाल के बचपन के कोच ज्वाला सिंह ने खुलासा किया कि यह सब भारत के कप्तान रोहित शर्मा के एक फोन कॉल से शुरू हुआ था. उसी कॉल ने यशस्वी की किस्मत बदल दी.

IND vs ENG 4th Test: ये स्टार बल्लेबाज कर सकता है टीम में वापसी, रांची में बल्ले से मचा सकता है धमाल: IND vs ENG: रोहित शर्मा के एक फोन कॉल ने बदल दी यशस्वी जायसवाल की किस्मत, बचपन के कोच ने किया खुलासा

बचपन के कोच ज्वाला सिंह ने कही यह बात
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत की जीत के बाद इंडिया टुडे से बात करते हुए जायसवाल के बचपन के कोच ज्वाला सिंह ने कहा कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा के एक फोन कॉल से जायसवाल को काफी एक्साइटेड कर दिया. यह कॉल पांच साल पहले उस समय आया था जब वह मुंबई राज्य टीम का हिस्सा थे. सिंह ने कहा कि रोहित ने मुंबई के एक खिलाड़ी के फोन पर कॉल किया और यशस्वी से बात करने की इच्छा जताई.

रोहित शर्मा ने किया था फोन
भारतीय कप्तान ने जायसवाल से बात करते हुए उनसे कहा कि वह राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनने के लिए बने हैं. उस घटना को याद करते हुए सिंह ने कहा, ‘रोहित एक महान खिलाड़ी हैं, वह मुंबई के लिए खेलते हैं. मुझे याद है एक दिन यशस्वी ने मुझे एक कहानी सुनाई थी. वह तब मुंबई के लिए खेल रहे थे. रोहित ने टीम के किसी साथी के फोन पर कॉल किया और कहा कि वह यशस्वी से बात करना चाहते हैं. बात करीब 4-5 साल पहले की है. उन्होंने यशस्वी से कहा, ‘तुम्हें यहीं होना चाहिए जहां मैं अभी हूं.’

आज रांची पहुंचेंगी भारत और इंग्लैंड की टीमें, 23 फरवरी के मैच के लिए इस दिन से होगी टिकटों की बिक्री

रोहित और जायसवाल के बीच अब तक 788 रन की साझेदारी
सिंह ने आगे कहा कि यशस्वी ने तुरंत मुझे फोन किया और रोहित के फोन कॉल के बारे में बताया. वह बहुत उत्साहित था. अब रोहित उनके कप्तान और ओपनिंग पार्टनर हैं, इससे बढ़कर क्या हो सकता है. रोहित और यशस्वी ने अब तक 13 पारियों में एक साथ बल्लेबाजी की है जहां उन्होंने दो शतकीय साझेदारी के साथ 788 रन बनाए हैं. पिछले कुछ हफ्तों में अपनी शानदार बल्लेबाजी के कारण यशस्वी को काफी सराहना मिल रही हैं.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel