23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 विकेट लेने वाले आकाश दीप ने जीत ‘कैंसर पीड़ित’ बहन को की समर्पित, भावुक हुआ गेंदबाज

IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत में सबसे बड़ी भूमिका आकाश दीप की रही. इस तेज गेंदबाज ने दोनों पारियों में 10 विकेट चटकाए और अंग्रेजों को बड़ी साझेदारियां बनाने से रोका. जीत के बाद आकाश दीप काफी खुश थे, लेकिन उन्होंने एक दुखद खुलासा भी किया. उन्होंने बताया कि उनकी बड़ी बहन कैंसर से पीड़ित है और उनके इस प्रदर्शन से वह काफी खुश होगी. उन्होंने कहा कि वह जीत अपनी बड़ी बहन को समर्पित करना चाहते हैं.

IND vs ENG: तेज गेंदबाज आकाश दीप इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में भारत के लिए एक गेम-चेंजर साबित हुए, क्योंकि तेज गेंदबाज ने 10 विकेट लेकर अंग्रेजों की कमर तोड़ दी. आकाश दीप के प्रयास से टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में 336 रन से जीत दर्ज करने में मदद मिली और पांच मैचों की सीरीज बराबर हो गई. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दूसरी पारी में छह विकेट चटकाए और उनके प्रयास से भारत ने इंग्लैंड को 271 रनों पर समेट दिया. जसप्रीत बुमराह के कार्यभार प्रबंधन के कारण बाहर बैठने के बाद किसी ने भी भारत को 20 विकेट लेने का मौका नहीं दिया. हालांकि, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने उनकी अनुपस्थिति में अच्छा प्रदर्शन किया और नतीजा सबके सामने है. Akash Deep dedicated victory to his cancer-stricken sister bowler became emotional

मैच जीतने के बाद आकाश दीप ने किया खुलासा

मैच खत्म होने के बाद आकाश दीप जियो हॉटस्टार के साथ अपने पोस्ट-मैच इंटरव्यू के दौरान भावुक हो गए. चेतेश्वर पुजारा से बात करते हुए आकाश दीप ने बताया कि उनकी बड़ी बहन कैंसर से पीड़ित हैं और दो महीने पहले ही उन्हें कैंसर का पता चला था. उन्होंने अपने 10 विकेट अपनी बहन को समर्पित करते हुए कहा कि वह हर समय उनके बारे में सोचते रहते हैं. आकाश दीप ने कहा, ‘मैंने किसी को नहीं बताया है. मेरी बड़ी बहन कैंसर से पीड़ित है. दो महीने पहले इसका पता चला था. वह अभी ठीक है. उसकी हालत स्थिर है. वह मेरे प्रदर्शन से बहुत खुश होगी. पिछले दो महीनों में वह मानसिक रूप से बहुत कुछ झेल चुकी है. मैं अपना प्रदर्शन उसे समर्पित करता हूं.’

आकाश दीप का बहन को संदेश

आकाश दीप ने आगे कहा, ‘मैं अपने प्रदर्शन से उसे खुशी देना चाहता था.’ जब उनसे पूछा गया कि वह अपनी बहन को क्या संदेश देना चाहेंगे, तो आकाश दीप ने ऑनस्क्रीन कहा, ‘बहन यह तुम्हारे लिए है. जब भी मैं गेंद को पकड़ता था. मैं बस तुम्हारे बारे में सोचता था क्योंकि तुम्हारा चेहरा हर समय मेरे सामने होता था. मैं बस तुम्हें खुशी देना चाहता था. हम सब तुम्हारे साथ हैं.’ पहली पारी में आकाश दीप ने चार विकेट चटकाए. उन्होंने चौथे दिन अंतिम सत्र में बेन डकेट और जो रूट को आउट करके भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और दूसरी पारी को 6 विकेट के साथ खत्म किया. इंग्लैंड का आखिरी बल्लेबाज भी आकाश दीप का ही शिकार बना.

लॉर्ड्स के मैदान पर भिड़ेंगी अब दोनों टीमें

आकाश दीप ने 5वें दिन पहले सत्र में जहां से छोड़ा था, वहीं से आगे बढ़ते हुए उन्होंने ओवरनाइट बल्लेबाज ओली पोप और हैरी ब्रुक को आउट किया. एजबेस्टन की मृत पिच पर, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने गेंद को उछाला. आकाश दीप ने बातचीत के दौरान कहा, ‘यह सब वर्तमान में रहने के बारे में है. मुझे लगता है कि हमें एजबेस्टन में इस जीत का आनंद लेना चाहिए. हमने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण अच्छा किया. तीनों विभाग शानदार रहे. यह वर्तमान में रहने के बारे में है.’ भारतीय तेज गेंदबाज ने बातचीत को यह बताकर समाप्त किया कि वह लॉर्ड्स में होने वाले आगामी टेस्ट के बारे में नहीं सोच रहे हैं. आकाश ने कहा, ‘सच बताऊं तो मैं अगले टेस्ट के बारे में नहीं सोच रहा हूं. अगर मैं वह टेस्ट खेलता हूं, तो मेरी योजना लगातार क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की होगी.’ लॉर्ड्स टेस्ट गुरुवार, 10 जुलाई से शुरू होगा और भारत तथा इंग्लैंड दोनों के पास खेलने के लिए सब कुछ है, क्योंकि सीरीज 1-1 से बराबर है.

ये भी पढ़ें…

रोहित-कोहली की कमी हो गई पूरी! इंग्लैंड में मिल गए भारतीय क्रिकेट के दो सुनहरे भविष्य

इंग्लैंड में भारत की सबसे बड़ी जीत, अंग्रेजों को 336 रन से हराया

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel