22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑलराउंडर्स रवींद्र जडेजा vs बेन स्टोक्स, कैसा है दोनों का एक-दूसरी टीम के खिलाफ रिकॉर्ड? देखें आंकड़े

Ben Stokes vs Ravindra Jadeja Test Records: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा और बेन स्टोक्स जैसे दो दिग्गज ऑलराउंडर्स के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. जडेजा अपनी गेंदबाजी और उपयोगी बल्लेबाजी से भारत के लिए लगातार अहम भूमिका निभा रहे हैं. वहीं स्टोक्स ने ब्रेंडन मैकुलम के साथ मिलकर इंग्लैंड को आक्रामक ‘बैजबॉल’ शैली की नई पहचान दी है.

IND vs ENG Ben Stokes vs Ravindra Jadeja Test Records: भारत के इंग्लैंड दौरे पर होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में दो मौजूदा दौर के महान ऑलराउंडर्स भारत के रवींद्र जडेजा और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स आमने-सामने होंगे. (IND vs ENG) यह मुकाबला सिर्फ दो टीमों के बीच नहीं, बल्कि दो ऐसे खिलाड़ियों के बीच भी है जिन्होंने अपने-अपने अंदाज से टेस्ट क्रिकेट पर गहरा असर डाला है. जहां जडेजा अपनी हरफनमौला प्रतिभा के साथ भारत के लिए लगातार योगदान दे रहे हैं, वहीं स्टोक्स ने ब्रेंडन मैकुलम के साथ मिलकर इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट को बैजबॉल जैसी आक्रामक शैली की नई पहचान दी है.

20 जून को लीड्स में जब दोनों टीमें मैदान पर उतरेंगी, तो जडेजा और स्टोक्स अपने-अपने ड्रेसिंग रूम के सबसे अनुभवी और भरोसेमंद खिलाड़ी होंगे. इन दोनों के बीच की प्रतिद्वंद्विता पहले भी कई यादगार लम्हे दे चुकी है, और अब यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत के साथ उनके मुकाबले का एक नया अध्याय जोड़ सकती है.

Cricket 2025 06 18T150755.743
रवींद्र जडेजा vs बेन स्टोक्स.

रवींद्र जडेजा का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड

जडेजा का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है. उन्होंने 20 टेस्ट में 1,031 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं. गेंद से भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. अब तक उन्होंने इतने ही टेस्ट मैचों में 70 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पारी में पांच और एक बार मैच में दस विकेट भी शामिल हैं. हालांकि इंग्लैंड की पिचों पर उनके गेंदबाजी आंकड़े थोड़े फीके रहे हैं, लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने अहम पारियां खेली हैं. 2022 के एडजबेस्टन टेस्ट में जड़ा गया उनका शतक (104 रन) इसका बेहतरीन उदाहरण है.

बेन स्टोक्स का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड

दूसरी ओर, बेन स्टोक्स का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड उतना खास नहीं रहा है. उन्होंने 21 टेस्ट में 972 रन बनाए हैं, लेकिन उनका बल्लेबाजी औसत केवल 24.92 का रहा है. इंग्लैंड में भारत के खिलाफ उनका औसत और भी कम सिर्फ 18.75 का रहा है. वे टीम इंडिया के खिलाफ अब तक सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा पाए हैं. हालांकि गेंदबाजी में स्टोक्स ने प्रभाव छोड़ा है. उन्होंने इंग्लैंड में भारत के खिलाफ सात टेस्ट में 26 विकेट लिए हैं और औसतन सिर्फ 16.65 रन देकर विकेट चटकाए हैं.

रवींद्र जडेजा vs बेन स्टोक्स एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड

दोनों खिलाड़ियों के आपस के रिकॉर्ड की बात करें, तो जडेजा ने स्टोक्स को अब तक टेस्ट क्रिकेट में छह बार आउट किया है और उनके खिलाफ स्टोक्स का औसत महज 20 के आसपास रहा है. यानी जडेजा ने व्यक्तिगत तौर पर भी स्टोक्स पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाई है. अब देखना यह होगा कि इंग्लैंड की आक्रामक बैजबॉल शैली और भारत की संतुलित टेस्ट अप्रोच में किसका पलड़ा भारी रहता है. भारतीय टीम ने 18 साल से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में शुभमन गिल के नेतत्व में अब तक की अपेक्षाकृत सबसे युवा टीम कैसा प्रदर्शन करेगी, यह भी देखने वाली बात होगी. 

कैसी रहेगी हेडिंग्ले की पिच? क्यूरेटर ने खुद खोल दिए सारे भेद, बताया बरसेंगे रन या आएगा विकेटों का पतझड़

बैजबॉल से पार पाना भी टीम इंडिया की बाधा, स्टोक्स-मैकुलम की जुगलबंदी और आंकड़ों पर एक नजर

बुमराह को बार-बार चोट क्यों लग रही है? योगराज सिंह ने बताया कारण, इस आदत को तुरंत बंद करने की दी सलाह

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel