IND vs ENG Head to Head at Lord’s: भारत ने दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान पर शानदार जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है. लीड्स में खेले गए पहले मैच में 5 विकेट से मिली शिकस्त के बाद भारत ने बर्मिंघम में वापसी की और 337 रनों से जीत हासिल की. अब टीम इंडिया आत्मविश्वास के साथ तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान की ओर बढ़ रही है, जहां कई उपलब्धियां उनके इंतजार में हैं. दूसरा टेस्ट जीतकर मिली लय को कायम रखना भारतीय टीम का मुख्य लक्ष्य होगा. इस मैच से दोनों टीमें लीड लेने की कोशिश करेंगी. 10 जुलाई गुरुवार से गिल की कप्तानी में टीम इंडिया लॉर्ड्स में उतरेगी, ऐसे में आइये जानते हैं भारत का इस मैदान पर रिकॉर्ड कैसा है.
1932 से भारत ने लॉर्ड्स में अब तक कुल 19 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 3 जीते हैं, 12 में हार का सामना किया है और 4 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. हालांकि भारत ने पिछले तीन दौरों में लॉर्ड्स पर दो जीत दर्ज की हैं. पहली 2014 में एमएस धोनी की कप्तानी में और दूसरी 2021-22 की सीरीज में विराट कोहली के नेतृत्व में. इंग्लैंड का भारत के खिलाफ इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 653 रन है, जबकि भारत ने अंग्रेजों के खिलाफ अब तक सबसे बड़ा स्कोर 454 रन का बनाया है.
लॉर्ड्स में IND vs ENG का रिकॉर्ड
कुल मैच खेले गए: 19
इंग्लैंड ने जीते: 12
भारत ने जीते: 3
ड्रॉ: 4
लॉर्ड्स में भारत की पहली जीत
भारत ने लॉर्ड्स में पहली बार जीत 1986 में दर्ज की थी, जब टीम ने इंग्लैंड को 2-0 से हराया था. उस टेस्ट में भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड की पारी में ग्राहम गूच के 114 रन के अलावा कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी और चेतन शर्मा ने 5/64 की शानदार गेंदबाजी कर टीम को मजबूती दिलाई. दिलीप वेंगसरकर के नाबाद 126* रनों की मदद से भारत ने 341 रन बनाए और 47 रनों की बढ़त हासिल की. फिर कपिल देव ने दूसरी पारी में 4/52 की धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए और मनीषर सिंह (3/9) ने निचले क्रम को समेट दिया. इंग्लैंड दूसरी पारी में केवल 180 रन ही बना सका. भारत ने लक्ष्य का पीछा कर 134 रन बनाते हुए 1-0 की बढ़त ले ली.
लॉर्ड्स में भारत की दूसरी जीत
21वीं सदी में भारत को लॉर्ड्स में पहली जीत 2014 में मिली, जब एमएस धोनी कप्तान थे. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जिसके जवाब में अजिंक्य रहाणे ने 103 रनों की बेहतरीन पारी खेली और भारत ने 295 रन बनाए. गैरी बैलेंस के 110 रन के दम पर इंग्लैंड ने 319 रन बनाकर 24 रन की बढ़त ली, हालांकि भुवनेश्वर कुमार ने 6/82 के आंकड़े के साथ इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया था. दूसरी पारी में मुरली विजय के 95 रन, जडेजा (68) और भुवनेश्वर (52) की निचले क्रम की साझेदारी ने भारत को 342 रनों तक पहुंचाया और इंग्लैंड को जीत के लिए 319 रनों का लक्ष्य मिला. इशांत शर्मा ने 7/74 की ऐतिहासिक गेंदबाज़ी से इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. जो रूट (66) को छोड़ किसी भी बल्लेबाज ने 40 रन नहीं बनाए और पूरी टीम 223 रन पर ढेर हो गई. भारत ने 95 रन से यह मैच जीत लिया.
लॉर्ड्स में भारत की तीसरी जीत
तीसरी जीत 2021 में आई, जब विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड को उनकी ज़मीन पर ही धोया. रोहित शर्मा और केएल राहुल की 126 रनों की साझेदारी ने मजबूत शुरुआत दी. केएल राहुल ने 250 गेंदों में 129 रन बनाकर शानदार पारी खेली और भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए. इंग्लैंड ने जो रूट (180*) और बेयरस्टो की मदद से 391 रन बनाकर 27 रन की बढ़त ले ली. दूसरी पारी में जब टॉप ऑर्डर असफल रहा, तब जसप्रीत बुमराह (34*) और मोहम्मद शमी (56*) ने नौवें विकेट के लिए 89 रन जोड़ते हुए भारत को 298/8 तक पहुंचाया और इंग्लैंड को 272 रनों का लक्ष्य मिला. टीम हडल में विराट ने अपने गेंदबाजों से कहा था, इंग्लैंड को मैदान पर नर्क दिखा दो और भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा ही किया. मोहम्मद सिराज ने 4 और बुमराह ने 3 विकेट लेकर इंग्लैंड को महज 120 रन पर समेट दिया.
विराट और धोनी ने इस मैदान पर भारत को जीत दिलाई है, ऐसे में अब सवाल यह है कि क्या कप्तान शुभमन गिल अपनी कप्तानी का जादू फिर से दिखा पाएंगे और भारत को लॉर्ड्स में चौथी जीत दिला सकेंगे. बस एक दिन बाद मुकाबला भी शुरू हो ही जाएगा.
Jasprit Bumrah vs Joe Root में किसका पलड़ा है भारी, लॉर्ड्स में कौन किस पर पड़ेगा भारी? जानें