IND vs ENG Test Record: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है, जहां उसे 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा, जहां शुभमन गिल पहली बार टेस्ट कप्तान के रूप में कमान संभालेंगे. भारत के लिए इंग्लैंड दौरा हमेशा से ऐतिहासिक लेकिन चुनौतीपूर्ण रहा है. भारत और इंग्लैंड इस सीरीज से अपने WTC 2025-27 साइकल की शुरुआत करेगा. इस अहम सीरीज से पहले आइये टीम इंडिया के इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं.
IND vs ENG हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास देखें, तो दोनों टीमों के बीच कुल 136 टेस्ट हुए हैं, जिनमें भारत ने 35 और इंग्लैंड ने 51 मैच जीते हैं, जबकि 50 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. इंग्लैंड की धरती पर दोनों टीमों के बीच 67 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को अब तक सिर्फ 9 टेस्ट जीत मिली है, वहीं इंग्लैंड ने अपने घर में भारत के खिलाफ 36 मुकाबले जीते हैं, जबकि 22 मैच ड्रॉ रहे हैं.
IND vs ENG लीड्स में रिकॉर्ड
वहीं लीड्स में दोनों टीमों के बीच कुल 7 टेस्ट खेले गए हैं, जहां भारत भारत ने केवल 2 मुकाबले जीते हैं, जबकि इंग्लैंड ने 4 जीते हैं और एक मैच ड्रॉ रहा है. यहां भारत ने पहली जीत 1986 में कपिल देव की अगुवाई में दर्ज की थी, जबकि दूसरी जीत 2002 में सौरव गांगुली के नेतृत्व में मिली, जब भारत ने इंग्लैंड को पारी और 46 रन से हराया था. (IND vs ENG Leeds Headingley all India England all matches Record)
जब भारत को मिली थी आखिरी जीत
उस यादगार मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 628 रन बनाकर पारी घोषित की थी. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 273 पर ढेर हो गई और फॉलोऑन खेलने के बाद दूसरी पारी में 309 रन ही बना सकी. भारत ने वह टेस्ट 301 रनों से अपने नाम किया था. इस मैच में राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने शानदार शतक लगाए थे. द्रविड़ ने 148 रन, सचिन ने 193 रन और गांगुली ने 128 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.
पिछली भिड़ंत में करना पड़ा था हार का सामना
लीड्स में भारत की पिछली भिड़ंत 2021 में हुई थी, जहां विराट कोहली की कप्तानी में टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पारी और 76 रन से करारी हार झेलनी पड़ी. उस मैच में भारत पहली पारी में महज 78 रन पर सिमट गया था, जबकि इंग्लैंड ने जो रूट के शतक के दम पर 432 रन बना डाले. दूसरी पारी में पुजारा (91), रोहित (59) और कोहली (55) की संघर्षपूर्ण पारियों के बावजूद भारत 278 रन ही बना सका. इंग्लैंड के ओली रॉबिन्सन ने पांच विकेट झटके थे.
लीड्स में भारत के टेस्ट मुकाबलों का सफर
लीड्स का हेडिंग्ले मैदान भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यादों और सबक दोनों से भरा रहा है. अब तक भारत ने यहां कुल 7 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसका हाल ऐसा रहा है.
- 1952 में पहली बार लीड्स पहुंचे भारतीय खिलाड़ियों को इंग्लैंड ने 7 विकेट से शिकस्त दी
- 1959 में मुकाबला और भी एकतरफा रहा, जब भारत को पारी और 173 रन से करारी हार झेलनी पड़ी.
- 1967 में भी इंग्लैंड ने अपनी पकड़ बनाए रखी और भारत को 6 विकेट से हरा दिया.
- 1979 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ, यह भारत के लिए थोड़ी राहत लेकर आया.
- 1986 में कपिल देव की कप्तानी में भारत ने लीड्स में पहली बार टेस्ट जीत का स्वाद चखा और इंग्लैंड को 279 रन से हराया.
- 2002 में सौरव गांगुली की अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को पारी और 46 रन से रौंद डाला.
- 2021 में हालांकि विराट कोहली की कप्तानी में टीम को फिर से निराशा हाथ लगी और इंग्लैंड ने मुकाबला पारी और 76 रन से जीत लिया.
अब एक बार फिर भारत इस ऐतिहासिक मैदान पर खेलने उतरेगा, तब देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन गिल की कप्तानी में क्या टीम इंडिया लीड्स के खराब रिकॉर्ड को सुधार पाएगी.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, ओवल
भारत की 19 सदस्यीय टेस्ट टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा
इंग्लैंड की टीम (पहले टेस्ट के लिए)
बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स
IPL 2025 में फ्लॉप मैक्सवेल का धमाका, पहली 15 गेंद पर 11 रन, फिर 48 गेंदों में जड़ दिया शतक, Video