22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौथे दिन का खेल शुरू, भारत के पास इतिहास रचने का मौका

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है. भारत 64/1 से आगे खेलना शुरू कर दिया है. खेल के तीसरे दिन भारत ने एक विकेट गंवाया और इंग्लैंड पर दूसरी पारी में 244 रनों की बढ़त हासिल की. इस मैदान पर इंग्लैंड ने भारत के ही खिलाफ 376 रनों का सफल रन चेज किया है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. केएल राहुल और करुण नायर क्रीज पर हैं. भारत ने 64/1 के आगे खेलना शुरू किया है. राहुल 28 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि नायर 7 के स्कोर पर हैं. भारत ने तीसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड पर 244 रन की बढ़त बना ली थी. टीम का लक्ष्य 500 से ऊपर का स्कोर करने का होगा. इंग्लैंड ने पिछले ही मैच में 371 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा किया था. इंग्लैंड की ओर से सबसे बड़ा रन चेज 376 है, जो इसी एजबेस्टन के मैदान पर किया गया है. तीसरे दिन भारत ने अपने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का विकेट खो दिया था. जायसवाल पगबाधा आउट हुए और उन्होंने डीआरएस का इस्तेमाल किया. हालांकि, टीवी अंपायर ने भी रिप्ले देने के बाद जायसवाल का आउट करार दिया.

सिराज ने झटके 6 विकेट

मोहम्मद सिराज (70 रन पर छह विकेट) और आकाश दीप (88 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने तीसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड की पहली पारी को 407 रन पर समेटने के बाद अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 64 रन बनाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली. भारत ने इस दौरान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (28 रन) का विकेट जोश टंग की गेंद पर गंवाया. इससे पहले इससे पहले जेमी स्मिथ (नाबाद 184) और हैरी ब्रुक (158) की बड़ी शतकीय पारियों और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 303 रन की साझेदारी के बाद भी इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमट गयी. भारत को इससे 180 रन की बढ़त मिली. भारत ने नयी गेंद मिलने के बाद इंग्लैंड के आखिरी पांच विकेट 22 रन के अंदर चटका दिये.

जायसवाल के आउट होने पर हुआ विवाद

इंग्लैंड के छह बल्लेबाजी खाता खोले बगैर आउट हुए. दिन के तीसरे सत्र में इंग्लैंड की पारी को समेटने के बाद भारत ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. राहुल ने बाइडन कार्स के खिलाफ कवर क्षेत्र में शानदार चौका लगाया जबकि जायसवाल ने वोक्स के खिलाफ पुल शॉट पर चार रन बटोरे. जायसवाल ने छठे ओवर में कार्स के खिलाफ लगातार तीन चौके के साथ भारत की बढ़त को 200 रन के पार पहुंचा दिया तो वहीं दूसरे छोर से राहुल ने वोक्स के ओवर में तीन चौके जड़ दिये. आठवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये जोस टंग ने जायसवाल को पगबाधा कर पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी को तोड़ा. अंपायर के फैसले पर जायसवाल ने डीआरएस लिया लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इसका यह कहते हुए विरोध किया कि उन्होंने 15 सेकंड समाप्त होने के बाद रिव्यू का इशारा किया. अंपायर ने हालांकि उनकी दलील नहीं मानी लेकिन रिप्ले में जायसवाल आउट दिखे जिससे भारत ने अपना एक डीआरएस गंवा दिया.

नये गेंद से सिराज और आकाश दीप ने बरपाया कहर

राहुल और नायर ने इसके बाद संभल कर बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखा. भारत ने शुरुआती दो सत्र में लचर गेंदबाजी के बाद 80 ओवर का खेल पूरा होने के बाद नयी गेंद लेने का फैसला किया जो कारगर साबित हुआ. स्मिथ ने दिन के आखिरी सत्र में सिराज के खिलाफ चौका लगाने के बाद दो रन चुराकर छठे विकेट के लिए ब्रुक के साथ 300 रनों की साझेदारी पूरी की लेकिन आकाशदीप ने अगले ही ओवर में ब्रुक को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा. उन्होंने इसके बाद क्रिस वोक्स (पांच) की पारी को स्लिप में खड़े करुण नायर के हाथों कैच कराकर खत्म किया. सिराज ने इसके बाद कार्स, टंग और शोएब बशीर को खाता खोले बगैर चलता कर चौथी बार टेस्ट पारी में पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया.

इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज हुए शून्य पर आउट

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी एक पारी में दो बल्लेबाजों ने 150 से अधिक का स्कोर किया और उस पारी में छह बल्लेबाज खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे. सिराज ने दिन के शुरुआती ओवरों में लगातार दो गेंदों पर जो रूट (22) और बेन स्टोक्स (शून्य) को आउट कर बड़ी सफलता दिलाई लेकिन स्मिथ ने क्रीज पर आते पहली गेंद पर चौका लगाकर अपने इरादे जता दिये. उन्होंने और ब्रुक ने आक्रामक रवैया अपनाकर भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया. स्मिथ ने 207 गेंद की नाबाद पारी में 21 चौके और चार छक्के लगाये. ब्रुक ने अपने 234 गेंद की पारी में एक छक्का और 17 चौके लगाये. उन्होंने लंच से पहले 80 गेंद में अपने करियर को दूसरा शतक जड़ा जबकि अपना 27वां टेस्ट खेल रहे हैरी ब्रुक ने दिन के दूसरे सत्र में 137 गेंद में अपना नौवां शतक पूरा किया.

पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने लुटाए खूब रन

सुबह के सत्र में 172 रन लुटाने के बाद भारतीय गेंदबाज दूसरे सत्र में रन-रेट को नियंत्रित करने में सक्षम रहे, लेकिन ब्रुक और स्मिथ के बीच लंबी साझेदारी को तोड़ने के लिए पर्याप्त मौके नहीं बना पाए. इंग्लैंड ने दिन के दूसरे सत्र में बिना कोई विकेट गंवाये 28 ओवर में 106 रन बनाये. सुबह के सत्र में शॉर्ट बॉल की रणनीति विफल होने के बाद, भारतीय तेज गेंदबाजों ने रणनीति बदल दी और खासकर ब्रुक को ऑफ स्टंप से बाहर गेंदबाजी करना शुरू कर दिया. इस योजना को हालांकि ज्यादा देर तक जारी नहीं रखा गया. भारत को लंच के बाद सत्र का एकमात्र मौका तब मिला जब ऋषभ पंत ने नीतीश रेड्डी की गेंद पर स्मिथ का मुश्किल कैच अपनी दाहिनी ओर डाइव लगाते हुए छोड़ दिया. सुबह के सत्र में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी ब्रुक का एक कैच छोड़ा था. वह भी हालांकि मुश्किल मौका था. ब्रुक ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर जोर से प्रहार किया था और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप की ओर गयी जहां गिल समय पर प्रतिक्रिया नहीं दे पाए और गेंद उनके सिर पर लगी.

ये भी पढ़ें…

‘अभी एज ही क्या है’, शिखर धवन ने वैभव सूर्यवंशी को चेताया, कहा- अब गेंदबाज उसके खिलाफ…

लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बने संजू सैमसन, फ्रेंचाइजी ने आधा से ज्यादा उन्हीं पर उड़ाया, मालामाल हुए RR के कप्तान

‘घोड़ा है आकशदीप, छठा विकेट नहीं लेना चाहता था’, क्या-क्या गजब खुलासे कर रहे हैं सिराज, Video

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel