IND vs ENG 7th English Pacer Injured ahead of England-India Test Series: भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले अंग्रेज टीम को झटके पर झटके लग रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में एक और गेंदबाज को चोटिल हो गया है. जेमी ओवरटन बृहस्पतिवार को वनडे सीरीज के पहले मैच में लगी उंगली की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के बाकी बचे वनडे और टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर एजबेस्टन में इंग्लैंड की 238 रन की जीत के दौरान रिटर्न कैच लेने की कोशिश करते हुए उंगली में चोट लगा बैठे. इस तरह भारत के अहम दौरे से पहले इंग्लैंड का 7वां पेसर चोटिल हुआ है.
शनिवार को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, “इंग्लैंड और सरे के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को दाहिने हाथ की छोटी उंगली टूटने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही मेट्रो बैंक वनडे इंटरनेशनल और आगामी विटालिटी टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है.” चोट के बाद उन्हें इंग्लैंड की मेडिकल टीम की निगरानी में रिहैब से गुजरना होगा. ईसीबी ने यह भी स्पष्ट किया कि वनडे स्क्वाड में किसी और खिलाड़ी को शामिल नहीं किया जाएगा.
Jamie Overton has been ruled out of the remaining ODIs and T20s against the West Indies with a finger injury 😢 pic.twitter.com/ZU5bYyWHkp
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) May 31, 2025
ओवरटन 6वें पेसर, जो हुए चोटिल
ओवरटन उन कई इंग्लिश तेज गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं जो हाल के समय में चोट के चलते टीम से बाहर हुए हैं. मार्क वुड पहले ही भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं, जबकि जोफ्रा आर्चर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हैं. गस एटकिनसन और ऑली स्टोन भी अनुपलब्ध हैं, वहीं क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्स रिहैब में हैं. हालांकि भारत के साथ टेस्ट सीरीज शुरू होने में अभी 20 दिन बचे हैं, तब तक इन खिलाड़ियों के रिहैब से ठीक होकर वापस आने की उम्मीद है. फिलहाल इंग्लैंड ने अभी अपने टेस्ट स्क्वॉड की घोषणा नहीं की है, जिसकी जल्द ही ऐलान किया जा सकता है.
भारत-इंग्लैंड सीरीज 20 जून से शुरू होगी
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे 1 जून को कार्डिफ में खेला जाएगा, जबकि टी20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार, 6 जून से होगी. वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी. इस सीरीजी में दोनों टीमें 5 मैच खेलेंगी, जो 4 अगस्त तक चलेगी. इसी सीरीज से भारत और इंग्लैंड अपने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के चक्र की शुरुआत करेंगे.
पिता के बाद बाबर आजम की हुई लड़ाई, नमाज के बाद हाथापाई पर उतरे, वायरल हुआ वीडियो
आखिर कैसे MI जीत जाती है? IPL 2025 फाइनल से पहले अश्विन ने उठाए सवाल, पिछला उदाहरण भी दिया