26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुमराह को किस बॉल से गेंदबाजी करना है पसंद, इंग्लैंड दौरे से किया चुनौती का खुलासा

IND vs ENG Jasprit Bumrah on England Test Series: भारत का इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों का दौरा 13 जून से शुरू होगा, जबकि पहला टेस्ट 20 जून को लीड्स में खेला जाएगा. जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड दौरे को लेकर कहा कि वे एक बार फिर सीम-अनुकूल हालात में खुद को परखने के लिए तैयार हैं.

IND vs ENG Jasprit Bumrah on England Test Series: भारत का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू हो रहा है और विश्व टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर इंग्लैंड की सीम-अनुकूल परिस्थितियों में खुद को परखने के लिए तैयार हैं. भारत के इस दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. यह दौरा 13 जून से एक अभ्यास मैच के साथ शुरू होगा, इसके बाद 20 जून को लीड्स के हेडिंग्ले में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस दौरे को लेकर बुमराह ने अपनी बात रखी. 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क से बियांड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट में बात करते हुए बुमराह ने कहा, “इंग्लैंड में खेलना हमेशा एक अलग चुनौती होती है. मुझे ड्यूक्स बॉल से गेंदबाजी करना हमेशा पसंद है, लेकिन मुझे नहीं पता कि फिलहाल ड्यूक्स बॉल कितना स्विंग कर रही है, क्योंकि उसमें लगातार बदलाव होते रहते हैं. मौसम, स्विंगिंग कंडीशंस और फिर जब गेंद नरम हो जाती है, तो वो एक अलग चुनौती होती है. इसलिए मुझे इंग्लैंड में खेलना हमेशा पसंद आता है.” 

Image 269
इंग्लैंड में खेली जाने वाली ड्यूक गेंद. इमेज- सोशल मीडिया.

इंग्लैंड की परिस्थितियों में पहले से ही प्रभावशाली प्रदर्शन कर चुके बुमराह के अनुसार, ड्यूक्स बॉल इस सीरीज में अहम भूमिका निभाएगी. हालांकि उन्होंने यह भी माना कि गेंद के नरम होने के बाद उसे नियंत्रित करना सबसे बड़ी चुनौती होगी. यह बुमराह का इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट दौरा होगा. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड में खेले गए आठ टेस्ट मैचों (2021 WTC फाइनल को छोड़कर) में 23.78 की औसत और 51.9 की स्ट्राइक रेट से 37 विकेट लिए हैं, जो उनके ड्यूक्स बॉल से प्रभावी होने का सबूत है.

टीम इंडिया के लिए कैसा रहेगा सफर

टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी इकाई पर बात करते हुए बुमराह ने इस यूनिट की गहराई पर विश्वास जताया. उनके साथ इस स्क्वाड में प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज शामिल हैं, जो किसी भी दिन बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं. बुमराह ने कहा, “वे (इंग्लैंड) एक दिलचस्प अंदाज में क्रिकेट खेल रहे हैं, जो मेरे लिए थोड़ा अनजाना है. लेकिन एक गेंदबाजी यूनिट के तौर पर, जब बल्लेबाज बहुत आक्रामक हो जाते हैं, तो हमें भरोसा होता है कि किसी भी दिन कोई भी गेंदबाज एक झटके में कई विकेट निकाल सकता है.” 

सभी मैच नहीं खेल पाएंगे बुमराह

ये पांच टेस्ट मैच 46 दिनों के अंतराल में खेले जाएंगे. 20 जून से 4 अगस्त तक यह मुकाबले लीड्स, बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर और द ओवल जैसे प्रतिष्ठित मैदानों पर होंगे. हालांकि इस गहन और कड़े शेड्यूल को देखते हुए बुमराह सभी पांच टेस्ट मैचों में उपलब्ध नहीं रह सकते. अजीत अगरकर ने भी भारतीय टीम की घोषणा करते समय बुमराह के सभी मैच खेलने पर संदेह जताय था. 

‘दुनिया में कहीं भी रहूं…’, IPL 2025 और WTC फाइनल को लेकर हेजलवुड का बड़ा बयान

‘इस बात में संदेह…’, RCB के फाइनल में पहुंचते ही एबी डिविलियर्स की बड़ी भविष्यवाणी

वैभव सूर्यवंशी से मिले पीएम मोदी, पटना में खास मुलाकात के बाद कही ये बात

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel