23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: लॉलीपॉप गेंद पर आउट हुए ओली पोप, आकाश दीप की स्विंग थी लाजवाब

IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट के आखिरी दिन तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया है. बारिश की वजह से खेल देर से शुरू हुआ और आकाश दीप ने दो विकेट जल्दी-जल्दी चटका दिए. भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए अब पांच विकेट की जरूरत है. आकाश दीप ने चौथे दिन भी दो विकेट चटकाए थे. वह पांच विकेट से केवल एक कदम दूर हैं.

IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट के पांचवें दिन का खेल बारिश की वजह से देर से शुरू हुआ. भारत ने पहले सत्र में ही इंग्लैंड को दो झटके दिए. दोनों झटके तेज गेंदबाज आकाश दीप ने दिए. आकाश दीप ने खेल शुरू होते ही 20वें ओवर की पहली गेंद पर ओली पोप को बोल्ड कर दिया. पोप इस गेंद को समझ ही नहीं पाए और गेंद स्विंग के साथ स्टंप्स उखाड़ते हुए निकल गई. इसके बार आकाश दीप ने हैरी ब्रूक को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिनके जांघ पर गेंद लगी और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. हालांकि ब्रूक ने डीआरएस का सहारा लिया, लेकिन नतीजा नहीं बदला. गेंद इतनी जोर से ब्रूक के जांघ पर लगी वह लंगड़ाने लगे. Ollie Pope out on a lollipop ball Akash Deep thrashed England

भारत ने पहले सत्र में ही झटके दो विकेट

भारी बारिश के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन खेल शुरू होने में विलंब हुआ. खेल करीब दो घंटे देर से शुरू हुआ जिससे निर्धारित 90 ओवर में से 10 ओवर कम हो गए. पहला सत्र भारतीय समयानुसार शाम 5:10 बजे से शाम 7:00 बजे तक चलेगा, जबकि दूसरा सत्र शाम 7:40 बजे से रात 9:40 बजे तक चलेगा. अंतिम सत्र रात 10 बजे से रात 11:30 बजे तक खेला जाएगा. भारत को जीत के लिए सात विकेट की जरूरत थी, लेकिन दो विकेट जल्दी उड़ गए तो भारत को अब केवल पांच और विकेट चटकाने हैं.

इंग्लैंड को मिला है 608 रनों का असंभव लक्ष्य

भारत ने खेल के चौथे दिन आखिरी सत्र में इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का असंभव लक्ष्य दिया. कप्तान शुभमन गिल ने अपना लोहा मनवाया और पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने के बाद दूसरी पारी में भी शतक जड़ा. उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. गिल ने एक ही टेस्ट मैच में 400 से ज्यादा रन बनाकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. उन्होंने महान सुनील गावस्कर को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया. यह मैच पूरी तरह से भारत के पकड़ में है और टीम इंडिया के पास बर्मिंघम में 57 साल में पहली बार जीत दर्ज करने का मौका है.

जोनाथन ट्रॉट को गिल में दिखी कोहली की झलक

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट खुद को भाग्यशाली मानते है कि उन्हें एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में भारतीय कप्तान शुभमन गिल का दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक लगाते हुए देखने का मौका मिला. उन्हे गिल की इन पारियों में भारतीय दिग्गज विराट कोहली की झलक दिखी. ट्रॉट ने जियोहॉटस्टार से कहा, ‘उसने आज साबित किया कि वह कितना पूर्ण बल्लेबाज है. इसने मुझे उनसे पहले नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाली भारतीय की याद दिला दी. गिल उस प्रतिभा की ‘कार्बन कॉपी’ दिखे. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने इस दौरे पर अपने पहले दो टेस्ट मैचों की इससे बेहतर शुरुआत की कल्पना की होगी. वह बेशक हेडिंग्ले में जीतना पसंद करते, लेकिन अब उन्होंने यहां एक शानदार जीत की नींव रख दी है.’

ये भी पढ़ें…

रोहित-कोहली की कमी हो गई पूरी! इंग्लैंड में मिल गए भारतीय क्रिकेट के दो सुनहरे भविष्य

बारिश की वजह से 5वें दिन का खेल शुरू होने में देरी, इतिहास रचने के लिए भारत को 7 विकेट की दरकार

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel