25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने फेंका लगातार दो नो बॉल, रोहित शर्मा का कमेंट हो रहा वायरल

भारत के खिलाफ राजकोट में तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड तीसरे दिन मजबूत स्थिति में दिख रहा है. बेन डकेट ने 150 रनों की पारी खेली. अश्विन सीरीज से बाहर हो गए हैं.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. पहली पारी में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के शतक से 445 रनों की विशाल स्कोर बनाया. डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने भी 62 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. सरफराज रवींद्र जडेजा के खराब कॉल के कारण रन आउट हो गए. इसके बाद रोहित को ड्रेसिंग रूम में गुस्से से अपनी टोपी फेंकते दिखा गया. अब गेंदबाजी के समय भी जडेजा ने रोहित को गुस्सा दिला दिया. जडेजा ने दो नो बॉल फेंके और रोहित को उन्हें टोकना पड़ा.

जडेजा के नो बॉल पर भड़के रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 30वें ओवर से पहले गेंद रवींद्र जडेजा को सौंपी. एक ही ओवर में नए बल्लेबाज जो रूट के खिलाफ ऑलराउंडर ने दो नो बॉल फेंक दिए, जिससे रोहित नाराज दिखे. रोहित ने जडेजा को हिदायत दी कि इसे टी20 समझकर खेलो. नो बॉल अलाउड नहीं है. पहली पारी में बेन डकेट के 150 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड काफी मजबूत स्थिति में दिख रहा है. तीसरे दिन लंच तक टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 290 रन बना लिए.

रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा को किया ट्रोल
जडेजा के लगातार नो बॉल फेंकने पर रोहित ने मजाकिया अंदाज में कहा कि भाई आईपीएल में तो तू ऐसे नहीं करता है. रोहित की आवाज स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई. रोहित को बोलते हुए सुना गया, ‘यार ये जडेजा आईपीएल में तो इतनी नो-बॉल नहीं डालता. टी20 समझ के बॉलिंग कर, जड्डू.’ जडेजा की गेंदबाजी पर रोहित का यह मजाकिया अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कमेंट्री बॉक्स में मौजूद कमेंटेटर्स भी हंसने लगे.

अश्विन के रूप में भारत को लगा झटका
भारत को इस मैच के दौरान उस समय बड़ा झटका लगा, जब रविचंद्रन अश्विन पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए. भारत को अब केवल चार विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ ही तीसरा टेस्ट मैच खेलना होगा. अश्विन की जगह हालांकि देवदत्त पडिक्कल को मैदान पर उतारा गया है, लेकिन नियमों के हिसाब से वह गेंदबाजी या बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे.

रोहित और जडेजा ने जड़ा शतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय कप्तान ने शानदार शतक जड़ा. उसके बाद रवींद्र जडेजा के बल्ले से भी शतक निकला. भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए. भारत के लिए कप्तान रोहित ने सर्वाधिक 131 रन बनाए, जबकि जडेजा ने अपने घरेलू मैदान पर 112 रनों की पारी खेली. विराट कोहली पूरे सीरीज से चूक गए हैं और अब अश्विन के जाने से और भी असर पड़ेगा. अश्विन ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन 500 टेस्ट विकेट पूरे किए.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel