IND vs ENG 1st Test Day 1 Sanjay Manjrekar Targets Virat Kohli: भारत ने हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन शानदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने नई गेंद के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 91 रनों की साझेदारी की और शुरुआत में ही इंग्लैंड की पेस आक्रमण को पूरी तरह निष्क्रिय कर दिया. यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड में भी अपने पहले मैच में शतक पूरा किया. उनके बाद कप्तान गिल ने भी शानदार शतक जड़ा. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना दिए. हालांकि मैच के शुरुआती सेशन में राहुल और जायसवाल ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को छोड़ने में धैर्य दिखाया और आक्रामकता के साथ संयम का बेहतरीन संतुलन बनाए रखा, जिस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर और प्रसिद्ध कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने एक पूर्व बल्लेबाज पर कटाक्ष किया, जिसे सोशल मीडिया पर कई लोगों ने विराट कोहली की ओर इशारा मान लिया.
IPL 2025 के दौरान भी संजय मांजरेकर ने विराट कोहली के एवरेज को लेकर टिप्पणी की थी. हालांकि उस दौरान विराट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को कई मौकों पर जीत दिलाई. इंग्लैंड दौरे के पहले टेस्ट के पहले दिन मांजरेकर ने कमेंट्री बॉक्स से कहा, “ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ गेंदों को छोड़ा गया है. जायसवाल ने ऐसा किया है. जो गेंदें सीधे स्टंप्स पर थीं, उन पर उन्होंने ड्राइव किया. और जो गेंदें चौड़ी थीं, उन पर उन्होंने रन बटोरने की कोशिश की. केएल राहुल ने एक भी गेंद नहीं छेड़ी, जो ऑफ स्टंप के ठीक बाहर फुल लेंथ पर थी.” उन्होंने आगे कहा, “हम एक पूर्व बल्लेबाज़ को जानते हैं जो ऐसी गेंदों पर हाथ मार बैठते थे और परेशानी में फंस जाते थे. लेकिन ये दोनों बल्लेबाज ऐसा नहीं कर रहे.”
Sanjay Manjrekar Again Cooked Virat Kohli😭😭#INDvsENG . pic.twitter.com/ldkwOCRKSG
— Hrsha (@Hrsha_45) June 20, 2025
सोशल मीडिया पर कई प्रशंसकों ने मांजरेकर की इस टिप्पणी को विराट कोहली की ऑफ स्टंप के बाहर की कमजोरी से जोड़कर देखा. 12 मई को इंग्लैंड दौरे से पहले संन्यास लेने वाले 36 वर्षीय विराट कोहली कई बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर आउट होते रहे हैं. उनकी यह कमजोरी विशेष रूप से 2024/25 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान सामने आई, जहां वह 9 पारियों में 8 बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर किनारा देकर आउट हुए. यह सीरीज कोहली की आखिरी टेस्ट श्रृंखला भी साबित हुई. हालांकि मांजरेकर की टिप्पणी लोगों को रास नहीं आई. उन्होंने मांजरेकर की बात को गलत साबित करने की कोशिश की.
*KL Rahul leaves off side off Stump ball*
— Thomson Dcruz (@DcruzThomson) June 20, 2025
Sanjay Manjrekar on live TV : We know a former batter who would have gone after it and got himself into trouble but not these two
Kohli is a modern day great. He should not be ridiculed on live tv. Totally unnecessary #INDvsENGTest
"These two have been leaving these deliveries very well. We know a former batter who would have gone after it and got himself into trouble but not these two."
— Baba Krishna Mohan Rebbapragada (@cricketluvers) June 21, 2025
… Mr Sanjay Manjrekar
Seriously, what's his constant need to jab at cricketing legends? It's like he gets some… pic.twitter.com/G1hmlrZZOM
IND vs ENG 1st Test Day 1 का हाल
मैच की बात करें, तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ओवरकास्ट (बादल छाए रहने) परिस्थितियों को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्स की अगुवाई में आए अनुशासित नई गेंद के आक्रमण का सामना बड़ी सूझ-बूझ से किया. भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को अच्छी तरह समझा और अत्यंत धैर्य दिखाया.
राहुल ने कवर के जरिए खूबसूरत ड्राइव लगाए, जबकि जायसवाल ने नियंत्रित आक्रामकता और ठोस तकनीक का संतुलन बनाए रखा. उनकी 91 रनों की साझेदारी शॉट चयन और धैर्य का शानदार उदाहरण थी. दोनों की बेहतरीन नींव की बदौलत भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया. हालांकि राहुल के आउट होने के बाद डेब्यू कर रहे सुदर्शन अपना खाता नहीं खोल पाए और डक पर आउट हो गए. लेकिन जायसवाल (101 रन), कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 127 रन) और उपकप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 65 रन) ने पहले दिन भारत को मजबूत शुरुआत दी.
‘उस समय की याद…’, इंग्लैंड में गिल-जायसवाल से गदगद सचिन तेंदुलकर, लेकिन जताई एक बड़ी उम्मीद…
इंग्लैंड में ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका
नीरज चोपड़ा ने फिर जीता गोल्ड, वेबर को हराकर पेरिस डायमंड लीग में पूरा किया ‘बदला’