26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: मैनचेस्टर में 27 शतक वाले इस खिलाड़ी को मिलेगी जगह! पिछली दो सीरीज में नहीं मिला मौका

IND vs ENG Test Abhimanyu Easwaran In Manchester Game: भारत के पास अब सीरीज में वापसी का आखिरी मौका है. करुण नायर और साई सुदर्शन जैसे विकल्प असफल साबित हो चुके हैं. ऐसे में टीम को नए और भरोसेमंद चेहरे की जरूरत है. भारत अभी 1-2 से सीरीज में पीछे है क्या ऐसे में पिछले काफी समय से टीम से जुड़े हुए खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन अपना डेब्यू कर पाएंगे.

IND vs ENG Test Abhimanyu Easwaran In Manchester Game: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज जारी है. लॉर्ड्स टेस्ट में करारी हार के बाद भारतीय टीम इस सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है. अब सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेला जाना है. यह टेस्ट भारत के लिए ‘करो या मरो’ जैसा हो गया है, क्योंकि हार की सूरत में टीम सीरीज गंवा देगी. ऐसे में टीम मैनेजमेंट प्लेइंग 11 में बदलाव के संकेत दे रहा है. लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे लेकिन अब तक डेब्यू का इंतजार कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन को इस मैच में मौका दिया जा सकता है. घरेलू क्रिकेट और इंडिया-ए के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले इस बल्लेबाज को टीम में शामिल करने की चर्चाएं जोरों पर हैं.

लंबे समय से टीम में, लेकिन डेब्यू का इंतजार

अभिमन्यु ईश्वरन पिछले कई सालों से भारतीय टेस्ट टीम के साथ जुड़े हुए हैं. खासकर 2024-25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें बतौर बैकअप बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम के साथ रखा गया था. इसके बावजूद अब तक उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है. ईश्वरन के बाद टीम में आए कई बल्लेबाजों को प्लेइंग 11 में शामिल कर लिया गया, लेकिन वह अब भी बेंच पर ही बैठे हुए हैं.

Abhimanyu Eshwaran
Ind vs eng: मैनचेस्टर में 27 शतक वाले इस खिलाड़ी को मिलेगी जगह! पिछली दो सीरीज में नहीं मिला मौका 3

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भी उन्हें नजरअंदाज किया गया. लीड्स टेस्ट में साई सुदर्शन और करुण नायर को मौका दिया गया, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. सुदर्शन और करुण दोनों पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके, जिससे टीम को टॉप ऑर्डर में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा.

IND vs ENG: इंडिया-ए में शानदार प्रदर्शन

इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दो अनौपचारिक टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज में इंडिया-ए की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन ने की थी. उन्होंने दोनों ही मैचों में अर्धशतकीय पारियां खेलीं और अपनी फॉर्म और अनुभव का बेहतरीन प्रदर्शन किया. खासकर दूसरे मैच में उनकी 80 रन की पारी ने यह संदेश साफ दिया कि वह इंग्लैंड की परिस्थितियों में भी बेहतर बल्लेबाजी कर सकते हैं.

इसके बावजूद, टीम मैनेजमेंट ने पहले तीन टेस्ट मैचों में उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया. इस फैसले को लेकर क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस में काफी नाराजगी देखने को मिली. अब जबकि करुण नायर और साई सुदर्शन अपने मौकों को भुना नहीं पाए हैं, तो ईश्वरन के डेब्यू की उम्मीदें फिर से जगी हैं.

करुण-सुदर्शन फेल, ईश्वरन के पास मौका

लीड्स टेस्ट में करुण नायर और साई सुदर्शन को मौका दिया गया था. करुण ने पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में 20 रन बनाए, जबकि सुदर्शन ने भी पहली पारी में खाता नहीं खोला और दूसरी पारी में 30 रन बनाए. इसके बाद अगले मैच में सुदर्शन को बाहर कर दिया गया, लेकिन करुण को बनाए रखा गया.

हालांकि, करुण नायर अगले दो मुकाबलों में भी कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों में केवल 131 रन बनाए हैं और उनका औसत महज 21.83 रहा है. यह प्रदर्शन इस स्तर पर किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी नहीं माना जाता, खासकर जब एक प्रतिभावान बल्लेबाज लगातार बेंच पर बैठा हो.

ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट में अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू का मौका मिलना लगभग तय माना जा रहा है. टीम मैनेजमेंट अब उनके अनुभव और घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं कर सकता.

IND vs ENG: ईश्वरन का घरेलू रिकॉर्ड 

अभिमन्यु ईश्वरन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड बेहद शानदार है. उन्होंने अब तक 103 मैचों में 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलावा वह एक भरोसेमंद ओपनिंग बल्लेबाज माने जाते हैं, जो नई गेंद को संभालकर मिडल ऑर्डर के लिए मंच तैयार कर सकते हैं.

वनडे फॉर्मेट में भी उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है. उन्होंने 89 लिस्ट-ए मुकाबलों में 47.03 की औसत से 3857 रन बनाए हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में भी 37.53 के औसत से 976 रन उनके नाम हैं. इन आंकड़ों से यह साफ है कि ईश्वरन हर फॉर्मेट में कंसिस्टेंट रहे हैं और लंबे समय तक टीम इंडिया का हिस्सा बनने का माद्दा रखते हैं.

ये भी पढे…

ICC Rankings: कोहली का ‘विराट दबदबा’ कायम, वर्ल्ड क्रिकेट में बनाया नया कीर्तिमान

Japan Open 2025: क्या खत्म हो रही है भारत की चमक? इन खिलाड़ियों को मिली हार

IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत को जीत का इंतजार, 1936 से नहीं जीता कोई भी टेस्ट मैच

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel