23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND VS ENG: क्रिस वोक्स की जगह बशीर और हार्टली को डेब्यू कराएंगे फिरंगी, भारत के सामने नई चुनौती

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद 11 जनवरी के से अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड की टीम ने अपने खेमे में तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को जगह नहीं दी है. उनकी जगह पर टीम में दो नए खिलाड़ी को जगह दी गई है. टॉम हार्टली और शोएब बशीर जैसे दो नए चहरे टीम में शामिल हुए है.

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद 11 जनवरी के से अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की  टी20 सीरीज खेलेगी. जिसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैच खेलेगी. इंग्लैंड की टीम ने अपने खेमे में तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को जगह नहीं दी है. जिस पर उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है. भारत के साथ खेले जाने वाले श्रृंखला से उन्हें बाहर रखे जाने पर उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड ने सही फैसला किया है.’ बता दें, उपमहाद्वीप में उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. उपमहाद्वीप में खेलते हुए वह अपनी टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी में काफी रन लुटाए हैं. जिसको देखते हुए उन्हें इस टेस्ट श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह पर टीम में दो नए खिलाड़ी को जगह दी गई है. टॉम हार्टली और शोएब बशीर जैसे दो नए चहरे टीम में शामिल हुए है. भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में खेलने के साथ हीं ये दो खिलाड़ी टेस्ट मैच में अपना डेब्यू भी कर लेंगे. देखन ये होगा कि ये भारत के चुनौती साबित हिते हैं या मौका. चलिये जानते हैं इनके प्रदर्शन के बारे में. कैसा रहा है इनका क्रिकेट करियर.

मुझे इस फैसले से भी कोई परेशानी नहीं: वोक्स

तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से उन्हें बाहर रखकर इंग्लैंड ने सही फैसला किया है क्योंकि उपमहाद्वीप में उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. 34 वर्ष के वोक्स को पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया है. पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जायेगा. वोक्स ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा , ‘मिले जुले जज्बात हैं. आप हमेशा टेस्ट टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं. लेकिन मेरी उम्र और उपमहाद्वीप में मेरे रिकॉर्ड को देखते हुए यह सही फैसला था.’ वोक्स ने इंग्लैंड में 21.88 की औसत से गेंदबाजी की है लेकिन विदेश में उनका औसत 51.88 है. भारत में 2016 में तीन टेस्ट में उन्होंने 81.3 की औसत से तीन ही विकेट लिये. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में मैंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड में ही किया है. ऐसा नहीं है कि उपमहाद्वीप के दौरों पर अब मैं उपलब्ध नहीं रहूंगा लेकिन मुझे इस फैसले से भी कोई परेशानी नहीं है. मुझे पूरी सूचना दी गई थी और मुझे कोई मलाल नहीं है.’

हार्टले और बशीर करेंगे टेस्ट डेब्यू

हार्टले ने इंग्लैंड के लिए दो वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने लंकाशायर के लिए प्रथम श्रेणी में 20 मैचों में 40 विकेट लिए हैं. वहीं, बशीर ने 2023 में समरसेट के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया. उन्होंने छह मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं. हार्टले और बशीर दोनों इंग्लैंड लायंस टीम का हिस्सा थे जिसने पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात में ट्रेनिंग किया था. दोनों खिलाड़ियों को पहली बार टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल सकता है.

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलेगी. पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में 25 जनवरी से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट दो फरवरी से विशाखपट्टन में होगा. तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा. चौथे टेस्ट का आयोजन रांची में 23 फरवरी से होगा. वहीं, सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच धर्मशाला में सात मार्च से खेला जाएगा.

इंग्लैंड की टेस्ट टीम

  • बेन स्टोक्स (कप्तान)

  • रेहान अहमद

  • जेम्स एंडरसन

  • गस एटकिंसन

  • जॉनी बेयरस्टो

  • शोएब बशीर

  • हैरी ब्रूक

  • जैक क्रॉली

  • बेन डकेट

  • बेन फोक्स

  • टॉम हार्टली

  • जैक लीच

  • ओली पोप

  • ओली रॉबिंसन

  • जो रूट

  • मार्क वुड

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel