23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG सीरीज पर मैथ्यू हेडेन और डेल स्टेन का दावा, बताया कौन होगा विजेता? मांजरेकर की पसंद बनी इंग्लैंड

IND vs ENG Prediction for Test Series Winner: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 20 जून से लीड्स में होगी, जिसमें दोनों टीमें नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत करेंगी. इस सीरीज के लिए मैथ्यू हेडन ने भारत को जीत का दावेदार बताया, जबकि डेल स्टेन ने इंग्लैंड को 3-2 से विजेता माना है. वहीं दो पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने इंग्लैंड की जीत का दावा किया.

IND vs ENG Prediction for Test Series Winner: भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की श्रृंखला के साथ अपने नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत करेंगे. इस श्रृंखला का पहला मैच शुक्रवार 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. मैनचेस्टर 23 जुलाई से चौथे टेस्ट की मेजबानी करेगा. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज में किस टीम के जीतने की संभावना है, अब इस पर भविष्यवाणियों का दौर शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का मानना ​​है कि अगर भारत लीड्स और मैनचेस्टर में मैच जीतने में सफल रहता है तो उसके पास इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला जीतने का शानदार मौका होगा, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने पांच मैच की श्रृंखला मेंं मेजबान टीम को 3-2 से जीत का दावेदार बताया.

हेडन ने जियो हॉटस्टार पर कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड के गेंदबाज इतने अच्छे हैं. उसके कई गेंदबाज चोटिल हैं और कई खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं. उसके लिए यही बड़ी चुनौती होगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उत्तरी इंग्लैंड में होने वाले टेस्ट मैच काफी महत्वपूर्ण होंगे. भारत अगर इन मैच में जीत हासिल कर लेता है तो वह श्रृंखला अपने नाम कर सकता है.’’

भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए आसान नहीं यह सीरीज

भारत के इंग्लैंड के पिछले दौरे के बाद से मेजबान टीम के दो सबसे अनुभवी गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. यही नहीं इंग्लैंड के कुछ प्रमुख तेज गेंदबाज चोटिल हैं. तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण कम से कम पहले तीन टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. उनके साथी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे और गस एटकिंसन हैमस्ट्रिंग में खिंचाव से उबर रहे हैं.

हालांकि इस बीच भारत भी नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगा. करीब 1 दशक से ज्यादा समय के बाद भारत रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद एक नए युग की शुरुआत करेगा. भारत के लिए भी बुमराह की सभी मैचों के अनुपलब्धता भी समस्या होगी.  

स्टेन ने बताया इंग्लैंड बनेगा विजेता

मैथ्यू हेडेन के उलट डेल स्टेन ने भारत को हारा हुआ नहीं माना, लेकिन इंग्लैंड को जीत का दावेदार बताया. उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम काफी युवा है. यह कहा जा सकता है कि इंग्लैंड श्रृंखला जीतने जा रहा है, लेकिन यह बिना संघर्ष के नहीं होने वाला है. मुझे लगता है कि एक या दो टेस्ट ऐसे होंगे जिन्हें भारत अपने नाम कर सकता है.’’ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा,‘‘सभी मैच करीबी होंगे. लेकिन हर मैच का नतीजा निकलेगा. मुझे लगता है कि यह 3-2 से इंग्लैंड के पक्ष में होगा.’’

भारतीय क्रिकेटरों ने भी इंग्लैंड को बताया पसंदीदा टीम

पूर्व भारतीय क्रिकेटरों दीप दासगुप्ता और संजय मांजरेकर ने भी इंग्लैंड को श्रृंखला में जीत का दावेदार बताया लेकिन साथ ही कहा कि मुकाबला काफी करीबी होगा. दासगुप्ता ने कहा, ‘‘भारतीय टीम काफी युवा है और उसका कप्तान भी युवा है. टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है, जिससे इंग्लैंड को थोड़ा फायदा मिलेगा. इंग्लैंड को घरेलू मैदान पर खेलने का भी फायदा मिलेगा, लेकिन यह सीरीज काफी करीबी होगी. मुझे लगता है कि इंग्लैंड 3-2 से जीतेगा.’’

वहीं मांजरेकर ने भी कहा,‘‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड श्रृंखला जीतने के लिए बेहतर स्थिति में है. वे अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं और भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है, इसलिए मुझे लगता है कि इंग्लैंड यह श्रृंखला जीत सकता है.’’

गिल, पंत से लेकर राहुल और जडेजा तक, सभी के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका, देखें लिस्ट

वर्ल्ड कप 2025 IND vs PAK: 5 अक्टूबर को इस मैदान पर होगा मुकाबला, ऐसा पूरे टूर्नामेंट का शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया की WTC 2025 फाइनल में हार का IPL 2025 कनेक्शन, मिचेल जॉनसन ने हेजलवुड पर साधा निशाना

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel