23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लैंड के खिलाफ भारत तभी जीत पाएगा जब…, इंग्लिश दिग्गज ने बताया राज, इंडियन प्लेइंग XI में इनको किया शामिल

IND vs ENG Test Series: भारतीय टीम का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र का पहला दौरा इंग्लैंड में 20 जून से शुरू होगा. इस सीरीज से शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की नई शुरुआत होगी. भारतीय टीम 18 साल से इंग्लैंड में कोई सीरीज नहीं जीत पाई है. इस दौरे पर अगर भारत जीतना चाहता है, तो इंग्लिश दिग्गज निक नाइट ने बताया कि भारतीय टीम को किस पर ध्यान देना चाहिए.

IND vs ENG Test Series: पूर्व सलामी बल्लेबाज निक नाइट का मानना ​​है कि इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर की मौजूदगी टीम को बदलाव के दौर से गुजरने में मदद करती और साथ ही उन्होंने 20 जून से शुरू होने वाली सीरीज में कुलदीप यादव को मेहमान टीम के लिए संभावित तुरुप के पत्ते के रूप में चुना. अय्यर के टीम का हिस्सा नहीं होने के कारण नाइट को कुलदीप और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं. सुदर्शन के लीड्स में पहले टेस्ट के दौरान टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने की उम्मीद है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारत के बल्लेबाजी क्रम में अनुभव की कमी है और अब जाने-माने कमेंटेटर नाइट ने शीर्ष क्रम को स्थिरता देने के लिए लोकेश राहुल को चुना. नाइट ने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर भारत को 2007 के बाद इंग्लैंड में अपनी पहली सीरीज जीतनी है तो 20 विकेट लेना महत्वपूर्ण होगा. इंग्लैंड के लिए 17 टेस्ट और 100 एकदिवसीय मैच खेलने वाले 55 साल के नाइट नहीं चाहते कि भारत अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए गेंदबाजी से समझौता करे. (Nick Knight on Indian Team vs England Test Series)

केएल राहुल से प्रभावित दिखे नाइट

नाइट इस दौरान राहुल से काफी प्रभावित नजर आए. नाइट ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘‘तैयारी के दृष्टिकोण से शायद सबसे महत्वपूर्ण बात नॉर्थम्पटन में हुई घटना है. मैं लोकेश राहुल का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं (उन्होंने वहां शतक बनाया). मैं उनकी सलामी बल्लेबाजी का भी प्रशंसक हूं. सभी प्रारूपों में उनका सर्वश्रेष्ठ स्थान शीर्ष क्रम में है. मैं समझता हूं कि उन्हें अलग-अलग भूमिकाओं में इस्तेमाल किया गया है लेकिन इंग्लैंड में टेस्ट मैच क्रिकेट में पारी का आगाज करने और रन बनाने का उनका अनुभव बहुत महत्वपूर्ण है.’’

नायर और जायसवाल से बड़ी उम्मीदें होंगी

नाइट का मानना है कि कोहली और रोहित का संन्यास अन्य बल्लेबाजों के लिए खुद को साबित करने का मौका होगा. उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के पास अभ्यास मैचों से अपना दावा पेश करने का मौका है. करुण नायर ने स्पष्ट रूप से प्रभावित किया (भारत ए के लिए दोहरा शतक लगाकर).’’ नाइट ने कहा, ‘‘अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो यशस्वी जायसवाल अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं. अगर मैं एक भारतीय खिलाड़ी, भारतीय चयनकर्ता या भारतीय प्रशंसक होता तो मैं उन्हें थोड़ा और बेहतर फॉर्म में देखना चाहता. लेकिन क्या इसका मतलब यह है कि मैं उन्हें शीर्ष क्रम में नहीं चुनूंगा? नहीं, मैं निश्चित रूप से उन्हें राहुल के साथ पारी का आगाज करने के लिए खिलाऊंगा.’’

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड पहुंचे T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, वजह है बेहद खास

सुदर्शन और गिल शानदार बल्लेबाज हैं

उन्होंने आगे कहा, ‘‘मेरे हिसाब से साई सुदर्शन तीसरे नंबर पर आते हैं, शुभमन गिल चौथे नंबर पर, और फिर आप वहां से आगे बढ़ते हैं. साई बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. वह देर से शॉट खेलते हैं.’’ नाइट ने शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान चुने जाने का भी समर्थन किया. उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत ही समझदारी भरा फैसला है. शुभमन एक चतुर क्रिकेटर है. इस तरह के फैसले से सवालिया निशान लग सकता है, उनके खुद के फॉर्म के संदर्भ में और वह टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक होने के नाते कप्तानी से कैसे निपटेंगे.’’

श्रेयस अय्यर को यहां होना चाहिए था

यह पूछने पर कि क्या भारत निकट भविष्य में रोहित और कोहली की कमी को पूरा कर पाएगा, नाइट ने कहा, ‘‘अगर भारतीय क्रिकेट के लिए रोहित और विराट को खोने का सामना करने का समय कभी था तो वह अब है. मैं यहां पूरी ईमानदारी से कहूंगा. श्रेयस अय्यर को यहां होना चाहिए था. इससे इस बदलाव के दौर में थोड़ी और मदद मिलती. लेकिन अब भी वहां बहुत क्षमता है.’’

बल्लेबाजी से ज्यादा गेंदबाजी पर देना होगा जोर

भारत के गेंदबाजी क्रम के संदर्भ में नाइट ने कहा, ‘‘पिछली बार जब भारत यहां आया था तो उसका गेंदबाजी आक्रमण शानदार था और मेरा मानना ​​है कि अगर भारत यह सीरीज जीतने जा रहा है तो मेरा ध्यान बल्ले से अधिक गेंद पर है. क्या भारत 20 विकेट ले पाएगा?’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जितना संभव हो सके कुलदीप को खिलाना चाहता हूं. अगर गेंद तीसरे या चौथे दिन टर्न कर रही है तो कुलदीप खेलेगा. इंग्लैंड कुलदीप का कम से कम सामना करना चाहेगा.’’

नाइट ने कहा, ‘‘बुमराह इस चर्चा से अलग हैं क्योंकि वह इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. इंग्लैंड को आक्रमण करना पसंद है. मुझे नहीं लगता कि वे इतने साहसी होना चाहेंगे. उनके लिए बीच के ओवरों में कुलदीप जैसे गेंदबाजों के सामने ऐसा करना मुश्किल लगेगा.’’

भारत का निराशाजनक प्रदर्शन जारी, मिली लगातार तीसरी हार, अर्जेंटीना के खिलाफ गंवाया मैच

IND vs ENG: पहले टेस्ट के लिए रवि शास्त्री ने चुनी इंडियन प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा

IND vs ENG: गिल और पंत को गुरुमंत्र देने इंग्लैंड पहुंचे कोहली, 2 घंटे की मीटिंग में बनी रणनीति

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel