IND vs ENG 1st Jasprit Bumrah Statement: लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट झटकते हुए धमाकेदार वापसी की. बुमराह ने विदेशों में भारत के लिए अपना 12वां पांच विकेट झटका, जिससे वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले कपिल देव के साथ संयुक्त रूप से पहले भारतीय बन गए. इसके अलावा वह दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA देशों) में 150 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज भी बन गए हैं. दिन का खेल बारिश के कारण जल्द समाप्त हो गया, लेकिन भारत 96 रनों की बढ़त लेने में सफल रहा. चोट के बाद अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में खेल रहे बुमराह ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि वह ऐसी बातों को गंभीरता से नहीं लेते. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कई बार नजरअंदाज किया गया है, लेकिन वह तब तक खेलते रहेंगे “जब तक भगवान ने उनके लिए लिखा है.”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने कहा, “मैं इस बारे में नहीं सोचता कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं या मेरी कोई ‘ऑरा’ है. मैं अपने अनुभव और तैयारी पर ध्यान देता हूं. लोग क्या लिखते हैं या क्या उम्मीद करते हैं, यह मेरे नियंत्रण में नहीं है और न ही मैं उसे महत्व देता हूं. मैं सिर्फ ये देखता हूं कि क्या मैंने सभी जरूरी चीजें पूरी की हैं. अगर सब कुछ ठीक हुआ, तो वही होना था.”
उन्होंने आगे कहा, “लोग क्या लिखते हैं, वह मेरे बस में नहीं है. और मैं किसी को यह सिखाने की कोशिश नहीं करता कि मेरे बारे में क्या लिखें, क्या नहीं. हर कोई स्वतंत्र है जो चाहे वह लिखे. मैं समझता हूं कि क्रिकेट हमारे देश में कितना लोकप्रिय है. कभी-कभी जब हेडलाइन बनानी होती है, तो मेरा नाम आ जाए तो व्यूअरशिप बढ़ जाती है, यह बात मैं समझता हूं. लेकिन मेरे लिए यह मायने नहीं रखता, क्योंकि अगर ये सब दिमाग में आ गया, तो मैं खुद उन बातों पर यकीन करने लगूंगा.”
आलोचना से निपटने का तरीका
बुमराह ने कहा कि उनसे उनकी रैंकिंग या स्टारडम के आधार पर जो अपेक्षाएं रखी जाती हैं, वे उनके लिए बोझ नहीं हैं. उन्होंने कहा, “हर रात मैं खुद से पूछता हूं कि क्या मैंने अपना 100 प्रतिशत दिया? अगर हां, तो मैं चैन से सो जाता हूं. मेरे लिए यह मायने रखता है कि मैं कौन हूं और मैं क्या मानता हूं. अगर कोई मुझसे चाहता है कि मैं किसी विशेष तरीके से खेलूं, तो मैं वैसा इंसान नहीं हूं. मेरी तैयारी और सोच हमेशा भारत के लिए खेलने की मेरी इच्छा में निहित रही है.”
उन्होंने यह भी कहा, “जब भी मैं चोटिल होता हूं, तो लोग कहते हैं कि अब वह नहीं खेलेगा या छह महीने बाद खेलेगा. लेकिन मैं 10 साल पूरे करने वाला हूं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में और आईपीएल में 12-13 साल से खेल रहा हूं. अब भी लोग वही बातें कहते हैं ‘अब जाएगा, अब रिटायर होगा.’ उन्हें इंतजार करने दीजिए. मैं अपना काम करता रहूंगा. मैं तब तक खेलता रहूंगा, जब तक भगवान ने मेरे लिए लिखा है.”
हेडिंग्ले टेस्ट मैच का अब तक का हाल
लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन का खेल बहुत ही रोमांचक रहा. दूसरी पारी में भारत की शुरुआत खराब रही. पहले पारी में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल सिर्फ 4 रन बनाकर ब्रायडन कर्स की गेंद पर विकेटकीपर जैमी स्मिथ को कैच थमा बैठे. वहीं 21वें ओवर में कप्तान बेन स्टोक्स की गेंद पर डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन 30 रन (48 गेंद, 4 चौके) पर जैक क्रॉली के हाथों मिडविकेट पर कैच दे बैठे. हालांकि दिन का अंतिम सत्र बारिश की भेंट चढ़ गया, लेकिन भारत ने 96 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 90/2 का स्कोर बना लिया था. केएल राहुल 47 रन बनाकर और कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर नाबाद लौटे.
इंग्लैंड की पहली पारी
इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 465 रन पर सिमट गई थी, जबकि भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे. तीसरे दिन के पहले सत्र में इंग्लैंड ने 209/3 से शुरुआत की थी. ओली पोप (106) और बेन डकेट (62) ने पहले ही दिन उपयोगी पारियां खेलीं. दूसरे सत्र की शुरुआत इंग्लैंड ने 327/5 से की थी. हैरी ब्रूक ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और 99 रन (112 गेंद, 11 चौके, 2 छक्के) बनाए, लेकिन शतक से चूक गए. उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने शार्दुल ठाकुर के हाथों डीप स्क्वायर लेग पर कैच कराया. क्रिस वोक्स (38), जैमी स्मिथ (40), और ब्रायडन कर्स (22) ने उपयोगी पारियां खेलीं और इंग्लैंड को 465 तक पहुंचाया. जसप्रीत बुमराह 5/83 और प्रसिद्ध कृष्णा 3/128 के साथ भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे.
डेस्क पीटने लगे गंभीर, बुमराह ने ढक लिया मुंह, जायसवाल ने छोड़ा कैच तो गुस्सा नहीं रोक पाए गिल
पंत के पास अपना कम्प्यूटर, आंकड़ों के खेल में माहिर; शास्त्री की ‘अनोखी’ वाहवाही
IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप होने के बाद पंत ने किया ये काम, आते ही जड़ा शतक