22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला, भारतीय टीम में बदलाव

IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे में हो रहा है. न्यूजीलैंड ने मैच में टॉस जीता है. कप्तान टॉम लाथम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. रोहित ने सिक्का उछाला लेकिन नतीजा न्यूजीलैंड के हक में गया.

कप्तान टॉम लाथम की अगुआई वाली न्यूजीलैंड टीम अपने अभियान पर पुणे में टॉस जीतकर मैदान पर उतर रही है. लाथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. काली मिट्टी वाली इस पिच पर जैसे जैसे दिन बीतेगा, पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल होती जाएगी. न्यूजीलैंड का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला इसी को ध्यान में रखकर किया गया है. भारतीय टीम भी संभवतः यही फैसला करती.

पिच रिपोर्ट:

काली मिट्टी वाली पिच पर घास लगभग न के बराबर है. नमी भी नहीं है. इन परिस्थितियों में टॉस जीतने वाले के लिए पहले बैटिंग करना ही सबसे मुफीद होगा. कप्तान लाथम ने टॉस जीतने के बाद कहा कि यह पिच बंगलुरू की पिच से थोड़ी अलग लग रही है. इस पिच पर घास थोड़ी कम है. पहले मैच में जीत से उत्साहित हम अब इस मैच पर फोकस कर रहे हैं. मैट हेनरी की जगह मिचेल सैंटनर टीम का हिस्सा बनेंगे. 

कप्तान रोहित ने पिछले मैच में हार से आगे बढ़ते हुए इस मैच में तीन बदलाव किया है. उन्होंने कहा कि पिछले मैच में पहला सेशन हमारे पक्ष में नहीं रहा. टेस्ट क्रिकेट में जब आप बैकफुट पर हों तो मोमेटम पाना काफी आवश्यक हो जाता है. पिच काफी सूखी हुई दिख रही है और हम पहले 10 ओवर का महत्व समझते हैं. हमने टीम में तीन बदलाव किए हैं.  

भारतीय टीम में बदलाव:

भारतीय टीम में शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप की वापसी हुई है. के. एल. राहुल, सिराज, कुलदीप को टीम से बाहर रखा गया है.

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा,आकाश दीप.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन:

टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कोंवे, केन विलियमसन, मार्क चैपमैन, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल ब्रासवेल, मिचेल सेंटनेर, रचिन रविंद्र, टॉम ब्लंडेल, ऐजाज पटेल, बेन सीयर्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, विलियम ओ राउरकी.

न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में मैट हेनरी की जगह मिचेल सैंटनर को उतारा है.

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel