23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ind vs Nz, 2nd Test: सुंदर की ‘Beauty’, रचिन हुए Bold

Ind vs Nz: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच जारी है. कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में तीन बदलाव किए हैं. वाशिंगटन सुंदर भी उन बदलावों में शामिल हैं. अब उन्होंने रचिन का विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की है.

Ind vs Nz: तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग स्क्वाड में बदलाव किया है. भारत पहले मैच की पहली पारी में 46 रन के स्कोर पर आउट हो गया और कीवियों ने 356 रन की निर्णायक लीड ले ली थी. एक साथ तीन बदलाव कर भारत ने पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को चौंका दिया उन्होंने यहां तक कह दिया कि भारत घबराया हुआ है. भारत ने वाशिंगटन को शामिल किया, तो गावस्कर कुलदीप को अपनी पसंद बताया. 

कैसे रचिन हुए बोल्ड:

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में कप्तान लाथम का विकेट जल्दी गंवा दिया. उसके बाद पारी थोड़ी संभली, लेकिन 76 रन पर ही दूसरा विकेट गिर गया. पारी में चौथे नंबर पर उतरे रचिन रवींद्र ने कीवी पारी को संभाला. रचिन ने 105 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के के साथ  65 रन की पारी खेली. आज की उनकी पारी शतक की ओर बढ़ रही थी. लेकिन वाशिंगटन सुंदर की एक हल्की सी बाहर जाती गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन ने सीधा बल्ला चलाया. 59 रनों की साझेदारी को समाप्त कर सुंदर ने भारत को चौथी सफलता दिलाई. वीडियो बीसीसीआई ने ट्विटर पर शेयर किया है, आप भी देखें

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel