22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs NZ: रोहित-कोहली मैदान पर धूम मचाने के लिए तैयार, इस दिन से शुरू होगा टेस्ट सीरीज

IND vs NZ: भारतीय टीम अपने अगले असाइनमेंट के लिए तैयार है. 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. फैंस को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है.

IND vs NZ: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ये सभी मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. न्यूजीलैड के टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करने वाली है. पहला टेस्ट मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलुरु में 16 अक्टूबर से शुरू होगा. भारतीय टीम बेंगलुरु पहुंच गई है और खिलाड़ी नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया है. मोहम्मद शमी सीरीज से चूक गए हैं.

IND vs NZ: गंभीर ने की कोहली की तारीफ

सीरीज से पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अपने सीनियर खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने विराट कोहली को रनों का भूखा बताया और कहा कि उनमें रन बनाने की भूख अब भी उतनी ही है, जितनी डेब्यू के समय थी. वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और हर मैच के बाद उनका आकलन करना उचित नहीं होगा. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा, कोहली और रवींद्र जडेजा ने सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया है. अब ये केवल वनडे और टेस्ट में ही नजर आएंगे.

14101 Pti10 14 2024 000164A
Bengaluru: india’s jasprit bumrah bowls during a training session ahead of the first cricket test match between india and new zealand

INDW vs AUSW: आखिरी ओवर में हरमनप्रीत कौर ने ये क्या कर दिया, हो रही है आलोचना

IND vs NZ: लगातार 8 टेस्ट खेलेगा भारत

फैंस को इस टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इसमें उनके चहेते सितारे मैदान पर खेलते नजर आएंगे. गंभीर ने सभी खिलाड़ियों के फॉर्म में आने की जरूरत पर बल दिया, क्योंकि भारत को इस सीरीज के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. उन्होंने कहा, ‘हमारा काम खिलाड़ियों का समर्थन करते रहना है. मेरा काम सर्वश्रेष्ठ 11 का चयन करना है, किसी को बाहर करना नहीं. हमें आठ टेस्ट लगातार खेलने हैं और सभी की नजरें अच्छे प्रदर्शन पर है.’

14101 Pti10 14 2024 000151B
Bengaluru: india’s captain rohit sharma with coach gautam gambhir during a training session ahead of the first cricket test match between india and new zealand

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश डीप.
ट्रैवलिंग रिजर्व : हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.

IND vs NZ: मैच का शेड्यूल

पहला टेस्ट – 16 अक्टूबर से – बेंगलुरु.
दूसरा टेस्ट – 24 अक्टूबर से – पुणे.
तीसरा टेस्ट – 01 नवंबर से – मुंबई.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel