23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान में गूंजा भारत का राष्ट्रगान, लाहौर में पाकि की बड़ी फजीहत, देखें Video

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने से पहले ही काफी विवाद हुए. लेकिन इसके बाद भी कई तरह के मामले सामने आए. अब पाकिस्तान ने एक और ब्लंडर कर दिया है. उसके यहां इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच से पहले भारत का राष्ट्रगान बज गया. Indian National Anthem During AUS vs ENG in Lahore Champions Trophy 2025.

IND vs PAK: पाकिस्तान है कि उसके दिल से भारत से निकल नहीं रहा. लाख कोशिश की कि भारत का झंडा न लगाना पड़े, भारतीय टीम को पाकिस्तान बुला ले, लेकिन सफल नहीं हो सका. अब चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान फिर एक गड़बड़ी कर दी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान एक बड़ी गलती देखने को मिली, जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान की जगह गलती से भारत का राष्ट्रगान बजा दिया गया. यह घटना लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुई, जहां आयोजकों ने जल्द ही गलती सुधारते हुए सही राष्ट्रगान बजाया, लेकिन तब तक यह घटना कैमरे में कैद हो चुकी थी. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और यूजर्स इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

अधिकारियों की चूक से हुई बड़ी भूल

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबले से पहले दोनों टीमों के राष्ट्रगान बजाने की परंपरा थी. लेकिन जैसे ही राष्ट्रगान की धुन गूंजी, वहां मौजूद लोग चौंक गए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की जगह भारत का राष्ट्रगान बजने लगा. कुछ सेकंड बाद जब आयोजकों को अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उन्होंने तुरंत इसे बंद कर सही राष्ट्रगान बजाया. लेकिन तब तक स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और खिलाड़ियों ने इस वाकये को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. अब यह क्लिप सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है.

यह गलती इसलिए भी दिलचस्प थी क्योंकि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान में एक भी मैच नहीं खेल रही है. राजनीतिक तनाव के चलते, भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रहा है. भारत ने अपने अभियान की शुरुआत अफगानिस्तान को हराकर की है और अब रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपने बड़े मुकाबले की तैयारी में जुटा हुआ है. Indian National Anthem During AUS vs ENG in Lahore Champions Trophy 2025.

ऑस्ट्रेलियाई टीम को झेलनी पड़ रही मुश्किलें

यह मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों के लिए बेहद अहम था, क्योंकि यह उनके लिए टूर्नामेंट की शुरुआत का पहला अवसर था. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस टूर्नामेंट में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. टीम के 6 बड़े खिलाड़ी, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस, चोट के कारण बाहर हैं. ऐसे में स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली इस टीम को काफी संघर्ष करना पड़ सकता है.

दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज हारकर टूर्नामेंट में उतरी है. जोस बटलर की अगुवाई में इंग्लिश टीम के लिए आत्मविश्वास हासिल करना और जीत के साथ शुरुआत करना एक बड़ी चुनौती होगी. इस मैच का नतीजा दोनों टीमों के आगे के सफर के लिए बेहद अहम साबित होगा. एक हार किसी भी टीम के लिए सेमीफाइनल का सफर मुश्किल कर देगी. ग्रुप बी में इन दोनों टीमों के अलावा दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान भी हैं, जिनके बीच पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला गया, जहां अफ्रीकी टीम ने शानदार जीत दर्ज की. 

यह भी पढ़ें: तो क्या अब पाकिस्तान की खटिया खड़ी! विराट कोहली की तैयारी देखकर रिजवान कंपनी में खलबली

यह भी पढ़ें: IND vs PAK Pitch and Weather Report: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल? भारत-पाक मुकाबले में कैसी रहेगी पिच और जानें मौसम का हाल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel