26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत को हराना मुश्किल, पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर का दावा, बाबर आजम को भी लगाई लताड़

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए आज रविवार, 23 फरवरी को दुबई में भिड़ेंगे. लेकिन उससे पहले दानिश कनेरिया ने पाकिस्तानी टीम की परफॉर्मेंस पर चिंता व्यक्त करते हुए बाबर आजम को लताड़ लगाई है. Champions Trophy India vs Pakistan.

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले के लिए स्टेज सेट कर चुके हैं. दोनों टीमों के बीच दुबई में महामुकाबले के लिए भिड़ने के लिए तैयार हैं. लेकिन उससे पहले पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने टीम के बजाय अपनी व्यक्तिगत उपलब्धियों को प्राथमिकता देने के लिए बाबर आजम की आलोचना की और रविवार को दुबई में भारत के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले से पहले पाकिस्तान की तैयारियों पर चिंता व्यक्त की. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आज़म ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में 90 गेंद पर 64 रन बनाए. इस धीमी बल्लेबाजी के लिए उनकी कड़ी आलोचना भी हो रही है. पाकिस्तान यह मैच 60 रन से हार गया था.

कनेरिया ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘‘अगर हम बाबर आजम के बारे में बात करें तो वह अपनी निजी उपलब्धियों के लिए खेल रहे हैं. जब वह दबाव में होते हैं तो अपने आंकड़ों और आईसीसी रैंकिंग को बरकरार रखने पर ध्यान केंद्रित करते हैं.’’ उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा, ‘‘ मैंने अर्धशतक बनाया है, मैंने ऐसा किया है. लेकिन आपका टीम के लिए मैच जीतने का इरादा कहां है.’’

भारत शानदार क्रिकेट खेल रहा

पूर्व स्पिनर ने भारत के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए पाकिस्तान की तैयारी को लेकर चिंता व्यक्त की. कनेरिया ने कहा, ‘‘स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है. मुझे नहीं लगता कि इस बार इस मैच को लेकर बहुत अधिक चर्चा हो रही है क्योंकि पाकिस्तान अच्छी क्रिकेट नहीं खेल रहा है जबकि भारत शानदार क्रिकेट खेल रहा है.’’

पाकिस्तान का हालिया प्रदर्शन निराशाजनक

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी और अब वह अपना विजय अभियान जारी रखकर सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगा. कनेरिया ने कहा, ‘‘भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और इसके बाद कई खिलाड़ियों पर सवाल उठाए गए. लेकिन उसने 2025 की शुरुआत शानदार तरीके से की है और इंग्लैंड को करारी शिकस्त देकर चैंपियंस ट्रॉफी में उतरा है. दूसरी तरफ पाकिस्तान का हालिया प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.’’

अबरार उतना योग्य स्पिनर नहीं

कनेरिया ने अबरार अहमद को विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में पाकिस्तान की टीम में शामिल करने पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘‘अबरार उतना योग्य स्पिनर नहीं है जो भारत के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सके. वह गेंद को टर्न करने के लिए अपनी उंगलियों का सहारा लेता है. वह लेग स्पिनर नहीं है.’’ भारत और पाकिस्तान आज 23 फरवरी को दुबई में उतरेंगे तो दोनों ही टीमों के लिए बहुत बड़ा मौका होगा. जहां भारत अपना सेमीफाइनल का टिकट कटाने उतरेगा, वहीं पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट में बने रहने के लिए आखिरी मौका होगा.

शोएब अख्तर की भविष्यवाणी, इस खिलाड़ी को बताया भारत का अगला स्टार, क्रिकेट जगत में मची खलबली

India vs Pakistan: 5 की फैक्टर, जो भारत को पाकिस्तान से रखते हैं आगे, धूल चटाने को तैयार रोहित की सेना

भाषा के इनपुट के साथ.

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel