24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs PAK Live Streaming: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत आज, जानें कब और कहां फ्री में देखें लाइव?

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में आज (2 सितंबर) भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी. यह महामुकाबला कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां जानिए भारत-पाक मैच कब, कहां और कैसे फ्री में लाइव देख सकते हैं.

India vs Pakistan Live Streaming Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में आज (2 सितंबर) भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. क्रिकेट प्रेमी इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. करीब 4 साल बाद वनडे में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी. इससे पहले दोनों टीमें वनडे में 2019 वर्ल्ड कप में भिड़ी थी और भारत ने तब पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. हमेशा की तरह भारत-पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला भी बेहद रोमांचक होने वाला है. आइए जानते हैं एशिया कप में भारत-पाक मैच को आप कब, कहां और कैसे फ्री में लाइव देख पाएंगे.

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप भिड़ंत रिकॉर्ड

एशिया कप में भारत का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. टीम इंडिया सबसे ज्यादा 7 बार खिताब जीतने वाली टीम है. वहीं एशिया कप वनडे फॉर्मेट में भारत-पाकिस्तान की कुल 13 बार भिड़ंत हुई है, जिनमें भारत ने 7 और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला. वहीं एशिया कप टी20 फॉर्मेट में हुई 3 भिड़ंत में भारत ने दो जबकि पाकिस्तान ने एक मैच जीता है. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक एशिया कप में सभी फॉर्मेट में कुल 16 बार भिड़ंत हुई है, जिनमें भारत ने 9 जबकि पाकिस्तान ने 6 मैच जीते हैं, जबकि 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है. एशिया कप में पाकिस्तान से हुई पिछली 5 भिड़ंत में भारत 4-1 से आगे है.

कब और कहां खेला जाएगा मैच?

भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला शनिवार, 2 सितंबर को कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समनुसार, मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3:00 से होगी. जबकि टॉस 2:30 बजे फेंका जाएगा. 

टीवी पर कैसे देखें लाइव?

भारत-पाकिस्तान मुकाबले को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. जहां फैंस अलग-अलग भाषाओं में कमेंटरी में आप लाइव मैच का आनंद उठा सकते हैं. इसके अलावा भारतीय फैंस डीडी स्पोर्ट्स के एचडी चैनल पर एशिया कप के सभी मैच फ्री में देख पाएंगे.

फ्री में कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत-पाकिस्तान मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी. मोबाइल यूजर्स हॉटस्टार ऐप पर बिना किसी सब्सक्रिप्शन के यानी फ्री में लाइव मैच का आनंद उठा सकते हैं. लैपटॉप पर हॉटस्टार वेबसाइट पर जाकर लाइव मैच देख सकते हैं.

आपको बता दें कि एशिया कप में कुल 6 टीमें खेल रही है. भारत पाकिस्तान के साथ नेपाल ग्रुप A में शामिल है. ग्रुप B में अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें हैं. सभी टीमें अपने ग्रुप की टीमों से एक-एक मैच खेलेगी. ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 4 में जाएंगी जबकि प्रत्येक ग्रुप की 1-1 टीम बाहर हो जाएगी.

एशिया कप के लिए भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा. 

एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड 

फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, अब्दुल्ला शफीक, सऊद शकील, उसामा मीर. 

Also Read: IND vs PAK मुकाबले से पहले हारिस राउफ से मिले विराट कोहली, वीडियो में देखें क्या हुई बातचीत?

Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel