24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया, बेकार गया सूर्या और रिंकू सिंह का अर्द्धशतक

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दूसरे टी20 मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया है. डीएलएस से दक्षिण अफ्रीका को बारिश के बाद 15 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य मिला था. दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट के नुकसान पर 14वें ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

बारिश से बाधित दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को भारत को पांच विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 19.3 ओवर में 180 रन बनाए थे, तभी बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा और फिर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 15 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य दिया गया. डीएमएस मेथड से मिले लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 14वें ओवर में हासिल कर लिया और भारत को पांच विकेट से हरा दिया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी अर्धशतकीय पारी और रिंकू सिंह का नाबाद 68 रन बेकार चला गया. पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. बिना टॉस के ही उस मुकाबले को रद्द कर दिया गया था. अब आखिरी मुकाबले में भारत को जीत के साथ इस सीरीज को बराबरी पर खत्म करना होगा, नहीं तो भारत यह सीरीज हार जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए यह सीरीज काफी मायने रखता है.

दक्षिण अफ्रीका ने परिस्थिति का पूरा फायदा उठाया

बड़े स्कोर वाले मैच में तबरेज शम्सी की किफायती गेंदबाजी (चार ओवर में 18 रन पर एक विकेट) के बाद सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को अपने नाम किया. दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. बारिश के कारण मैदान गीला होने के बाद गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण हो गयी थी जिसका दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने पूरा फायदा उठाया.

Also Read: विराट कोहली Google Inc पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर, गूगल ने शेयर किया वीडियो

हेंड्रिक्स ने बनाए 49 रन

हेंड्रिक्स ने 27 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाने के अलावा मैथ्यू ब्रीट्जस्के (सात गेंद में 16 रन) के साथ पहले विकेट के लिए महज 17 गेंद में 42 रन की साझेदारी की. उन्होंने कप्तान एडेन मार्कराम (17 गेंद में 30 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 30 गेंद में 54 रन की साझेदारी कर टीम की जीत लगभग पक्की कर दी. भारत के लिए मुकेश कुमार ने तीन ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लिए.

रिंकू सिंह ने जड़ा पहला अर्धशतक

भारत के लिए रिंकू सिंह ने अपना पहला अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 39 गेंद में नाबाद 68 पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाने के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव (56) के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 गेंद में 70 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी. सूर्यकुमार ने 35 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने तिलक वर्मा (29) के साथ तीसरे विकेट के लिए 24 गेंद में 49 रन की साझेदारी की मैच में भारत की वापसी करायी.

Also Read: T20 विश्व कप को लेकर रोहित शर्मा का आया बड़ा बयान, कहा- ‘अगर मुझे टीम में…’

रवींद्र जडेजा ने बनाए 19 रन

तिलक ने दबाव वाली परिस्थितियों में 20 गेंद की पारी में चार चौका और एक छक्का लगाया. रवींद्र जडेजा ने आखिरी ओवरों में 14 गेंद में एक चौका और एक छक्का जड़ 19 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने 3.3 ओवर में 32 रन पर तीन विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच शम्सी ने हालांकि सबसे ज्यादा प्रभावित किया. उन्होंने बड़े स्कोर वाले मैच में भारतीय बल्लेबाजों को रोके रखा.

मोहम्मद सिराज के पहले ओवर में बने 14 रन

लक्ष्य का पीछा करते हुए हेंड्रिक्स ने मोहम्मद सिराज पर तीन चौके जबकि ब्रीट्जस्के ने अर्शदीप के खिलाफ दो छक्के और एक चौका लगाया. वह तीसरे ओवर में गफलत का शिकार होकर रन आउट हुए. कप्तान एडेन मार्कराम ने मुकेश के खिलाफ हैट्रिक चौके के साथ टीम का आक्रामक तेवर जारी रखा तो वहीं हेंड्रिक्स ने पांचवें और छठे ओवर में कुलदीप और अर्शदीप के खिलाफ दो-दो चौके लगाये जिससे पावरप्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 78 रन हो गया.

Also Read: IND vs SA 2nd T20: रुतुराज गायकवाड़ बाहर, शुभमन गिल अंदर, बीसीसीआई ने बताई वजह

मुकेश कुमार भी नहीं लगा पाए रनों पर ब्रेक

मुकेश ने अपने अगले ओवर में छक्का खाने के बाद मार्कराम को चलता किया तो वहीं कुलदीप ने हेंड्रिक्स और सिराज ने हेनरिच क्लासेन (सात रन) को आउट कर मैच में भारत की वापसी की कोशिश की. जरूरी रनगति कम होने के कारण अनुभवी डेविड मिलर (17) और ट्रिस्टन स्टब्स बिना जोखिम उठाये बल्लेबाजी की. इस दौरान मिलर ने मुकेश के खिलाफ शानदार छक्का जड़ा, लेकिन अगली गेंद पर आउट हो गये. एंडिले फेलुकवायो ने रविंद्र जडेजा के खिलाफ छक्का लगाकर टीम को आसान जीत दिला दी.

भारत की शुरुआत रही खराब

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारत की शुरुआत खराब रही. दोनों सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गये. तिलक वर्मा ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ बेखौफ बल्लेबाजी कर रन गति को बढ़ाया. उन्होंने तीसरे ओवर में यानसेन के खिलाफ छक्का और तीन चौके लगाये तो वही सूर्यकुमार गेराल्ड कोएत्जी का स्वागत दो चौके और एक छक्का से किया. उन्होंने इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन पूरे किये.

भाषा इनपुट के साथ

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel