23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SL 3rd T20I Weather Update: मैच से पहले जानें राजकोट का वेदर अपडेट, पिच रिपोर्ट

India vs Sri Lanka 3rd T20I Weather Forecast भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला आज राजकोट में खेला जायेगा. यह एक निर्णायक मैच होगा, जीतने वाली टीम ट्रॉफी उठायेगी. तीन मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है. हार्दिक पांड्या की नजर पहली सीरीज जीत पर होगी.

India vs Sri Lanka 3rd T20I Weather Forecast: आज भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला राजकोट में शाम सात बजे से खेला जायेगा. दोनों ही टीमों ने दो मैचों में एक-एक में जीत दर्ज की है. भारत को सीरीज जीतने के लिए यह मुकाबला किसी भी हाल में जीतना होगा. उम्मीद है हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम एक सही संयोजन के साथ मैदान पर उतरेगी और साल की पहली सीरीज दर्ज करने का पूरा प्रयास करेगी.

दूसरे मैच में 16 रन हारा था भारत

पुणे में खेले गये दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंकाई टीम ने टीम इंडिया को हैरान कर दिया. दासुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंका ने उस मैच में 16 रन से शानदार जीत दर्ज की. शनाका ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और अपनी पूरी टीम को प्रेरित करने के लिए एक चौतरफा प्रदर्शन किया. शानदार ऑलराउंडर ने 22 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली और दो विकेट चटकाकर अपनी टीम को जीत दिलायी. इस बीच, हार्दिक पांड्या एंड कंपनी को श्रृंखला जीतने के लिए अपने खेल में शीर्ष पर रहना होगा. दूसरे मैच में भारत की बल्लेबाजी विशेष रूप से औसत रही. ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल खराब शॉट खेलकर आउट हुए. भारत के प्रसिद्ध बल्लेबाजी लाइन-अप को तीसरे टी20 में फॉर्म में आना होगा.

वेदर अपडेट

मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच में बारिश के खलल डालने की कोई संभावना नहीं है. हालात क्रिकेट के अनुकूल हैं और उम्मीद की जा रही है प्रशंसकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा. रात होने के बाद ओस थोड़ी पड़ सकती है. मैच के दौरान आर्द्रता में 31% से 42% के आसपास उतार-चढ़ाव होने की भविष्यवाणी की गयी है. खेल की शुरुआत में तापमान लगभग 28 डिग्री होने का अनुमान है और अंत में 23 डिग्री सेल्सियस तक कम होने की उम्मीद है.

Also Read: IND vs SL: मैच खत्म होने से पहले हार्दिक पांड्या ने किया कुछ ऐसा, फैंस ने जमकर किया ट्रोल, PHOTO वायरल
पिच रिपोर्ट

राजकोट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. राजकोट स्टेडियम में अक्सर उच्च स्कोर वाले मैच होते हैं और शनिवार का मैच अलग नहीं होना चाहिए. इसके अलावा, टीमें यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं, क्योंकि अधिकतर जीत रनों का पीछा करते हुए हुई है. लेकिन आज मैच में टॉस की अहम भूमिका रहने की उम्मीद है. टॉस जीतने वाली टीम मौसम को देखते हुए बल्लेबाजी करना चाहेगी.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel