23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लॉर्ड्स में फिर होगा IND vs ENG, वीमेंस टीम के पास ‘बदला लेने’ के साथ सीरीज जीतने का मौका

IND W vs ENG W at Lord's: भारत बनाम इंग्लैंड महिला टीम दूसरे वनडे में टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी साउथम्प्टन में पहला मैच जीतने के बाद टीम का आत्मविश्वास ऊंचा है. यह जीत भारत की सितंबर में होने वाले विश्व कप तैयारियों को भी और मजबूती देगी.

IND W vs ENG W at Lord’s: शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम शनिवार को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी. यह वीमेंस टीम के लिए भारतीय पुरुष टीम की हार का बदला लेने का भी अच्छा मौका होगा. साथ ही इस जीत के साथ भारत न सिर्फ इंग्लैंड दौरे पर अपना दबदबा कायम रखेगा, बल्कि इस साल के आखिर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों को भी मजबूत आधार देगा. टीम इंडिया ने साउथम्प्टन में खेला गया पहला मैच चार विकेट से अपने नाम किया था. अगर लॉर्ड्स में दूसरा मुकाबला भी जीत लेती है, तो वह सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लेगी. भारत ने हाल के महीनों में इस फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसमें श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला की जीत भी शामिल है.

यह सीरीज भारत के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इससे विश्व कप टीम को अंतिम रूप देने में मदद मिलेगी. कई खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने टीम चयन को चुनौतीपूर्ण बना दिया है, जो कप्तान हरमनप्रीत कौर और कोच अमोल मजूमदार के लिए एक सुखद दुविधा है. टीम की गहराई पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है. कुछ स्थानों पर कई विकल्प हैं, जिससे बेंच स्ट्रेंथ भी प्रभावशाली दिख रही है. हालांकि तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर और पूजा वस्त्राकर चोट के चलते उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन पहले मैच में उनकी गैरमौजूदगी में युवा क्रांति गौड़ को मौका दिया गया, जिन्होंने दो विकेट लेकर अच्छा प्रभाव छोड़ा.

टीम इंडिया के विकल्प

टॉप ऑर्डर में स्मृति मंधाना के साथ प्रतीका रावल की जोड़ी उभर रही है, जबकि शैफाली वर्मा भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और वह भी ओपनिंग की प्रबल दावेदार हैं. हरलीन देओल भी अच्छी फॉर्म में हैं और अगर शैफाली की वापसी होती है, तो रावल को नंबर 3 पर भेजा जा सकता है. मिडिल ऑर्डर में हरमनप्रीत, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष की मौजूदगी से टीम को मजबूती मिली है. स्पिन विभाग में भी भारत मजबूत स्थिति में है, जहां एन श्री चरणी, दीप्ति शर्मा, स्नेहा राणा और राधा यादव जैसे विकल्प मौजूद हैं.

पहले वनडे में नाबाद अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलाने वाली दीप्ति शर्मा के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहेंगी. उन्होंने अपनी उस पारी में एक हाथ से छक्का लगाकर ऋषभ पंत की याद दिला दी थी. टीम इंडिया पहले ही इंग्लैंड को टी20 सीरीज में मात दे चुकी है और अब वनडे सीरीज भी जीतने से उसका 30 सितंबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप के लिए मनोबल और बढ़ेगा.

वहीं इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा होगा. अगर उन्हें सीरीज में वापसी करनी है, तो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों विभागों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतीका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, एन श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.

इंग्लैंड: नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, एमी जोन्स, एम्मा लैम्ब, लिंसे स्मिथ.

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा.

Video: अब इसे कौन-सा रिवर्स नाम मिलेगा? बल्लेबाज का अनोखा शॉट, बॉलर-कीपर सब कंफ्यूज

बटलर ने रच दिया इतिहास, टी20 में ऐसा करने वाले बने 7वें बल्लेबाज, गेल और विराट की लिस्ट में हुए शामिल

IPL से 1.10 करोड़, तो BCCI से कितना कमा रहे वैभव सूर्यवंशी? इंग्लैंड दौरे पर एक मैच में इतनी मिल रही रकम

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel