23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैंपियंस ट्रॉफी में 1998 से 2017 तक टीम इंडिया का सफर, टॉप रन स्कोरर और विकेट लेने वाले गेंदबाज

India in Champions Trophy from 1998 to 2017: पाकिस्तान में 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की 8 साल बाद वापसी हो रही है. भारतीय टीम ने 1998 से शुरू हुए इस चैंपियनशिप को दो बार अपने नाम किया है. आइये जानते हैं कि भारत का 8 टूर्नामेंट्स में प्रदर्शन कैसा रहा है.

India in Champions Trophy from 1998 to 2017: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने में अब बस दो दिन बचे हैं. पाकिस्तान की मेजबानी में यह टूर्नामेंट 8 साल बाद वापसी कर रहा है. यह  क्रिकेट जगत के प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में से एक है, जिसकी शुरुआत 1998 में हुई थी. भारतीय क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट के हर संस्करण में भाग लिया और दो बार विजेता बनी. 2017 में इस चैंपियनशिप का आखिरी आयोजन हुआ था. लेकिन इसके बाद कोरोना एवं विश्वकप की वजह से इसे आयोजित नहीं किया गया. तो आइये आपको बताते हैं कि 1998 से 2017 तक के टूर्नामेंटों में भारतीय टीम के प्रदर्शन कैसा रहा है.

1998 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट को पहले आईसीसी नॉक आउट टूर्नामेंट नाम से जाना जाता था. लेकिन 50 ओवर के विश्वकप टूर्नामेंट होने के बावजूद एक और 50 ओवर की चैंपियनशिप का आयोजन करने का मकसद क्रिकेट का विस्तार करना था. बीसीसीआई के पूर्व प्रेसीडेंट जगमोहन डालमिया ने इसे टेस्ट टीम की गैर दर्जा प्राप्त देशों में इसे आयोजित करना शुरू किया, जिसके पहले दो संस्करण (1998 और 2002) बांग्लादेश और केन्या में आयोजित किए गए. इसे विश्वकप की तरह ही चार साल में एक बार आयोजित किया गया,  लेकिन वांछित सफलता न मिलने पर इसे दो-दो साल पर शेड्यूल किया गया. लेकिन इससे भी सफलता नहीं मिली तो वापस बड़े क्रिकेट प्लेइंग नेशन में शिफ्ट कर दिया गया और इसका नाम बदलकर चैंपियंस ट्रॉफी कर दिया गया, जिसमें 8 बड़ी टीमें खेलती हैं. 

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का अब तक का रिकॉर्ड (1998-2017)

  • कुल खेले गए मैच: 29
  • जीते: 18
  • हारे: 8
  • कोई परिणाम नहीं: 3
  • अंतिम मैच परिणाम: 2017 फाइनल में पाकिस्तान से 180 रन से हार.

यह एक ओवरऑल जानकारी है. चलिए साल दर साल भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है, इस पर नजर डालते हैं- 

आईसीसी नॉक आउट टूर्नामेंट 1998 (बांग्लादेश)

  • प्रदर्शन: भारत ने क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराया, लेकिन सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से 6 विकेट से हारकर बाहर हो गया.
  • विजेता: दक्षिण अफ्रीका (फाइनल में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया)
  • भारत के प्रमुख प्रदर्शन
    • सर्वाधिक रन: सचिन तेंदुलकर (149 रन)
    • सर्वाधिक विकेट: सचिन तेंदुलकर (6 विकेट)

आईसीसी नॉक आउट टूर्नामेंट 2000 (केन्या)

  • प्री-क्वार्टरफाइनल में भारत ने केन्या को 8 विकेट से हराया.
  • क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर 20 रन से जीत.
  • सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर 95 रन से शानदार जीत.
  • फाइनल में न्यूजीलैंड से 4 विकेट से हार.
  • विजेता: न्यूजीलैंड
  • भारत के प्रमुख प्रदर्शन-
  • सर्वाधिक रन: सौरव गांगुली (348 रन)
  • सर्वाधिक विकेट: वेंकटेश प्रसाद (8 विकेट)

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2002 (श्रीलंका)

  • पूल मैच: भारत ने जिम्बाब्वे (14 रन) और इंग्लैंड (8 विकेट) को हराया.
  • सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 10 रन से मात दी.
  • विजेता: फाइनल श्रीलंका के खिलाफ दो बार बारिश से प्रभावित रहा, जिसके कारण भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता घोषित हुए.
  • भारत के प्रमुख प्रदर्शन:
    • सर्वाधिक रन: वीरेंद्र सहवाग (271 रन)
    • सर्वाधिक विकेट: जहीर खान (8 विकेट)

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2004 (इंग्लैंड)

  • ग्रुप स्टेज में भारत ने केन्या को 98 रन से हराया.
  • पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर.
  • विजेता: वेस्टइंडीज (फाइनल में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया)
  • भारत के प्रमुख प्रदर्शन
    • सर्वाधिक रन: राहुल द्रविड़ (97 रन)
    • सर्वाधिक विकेट: इरफान पठान (5 विकेट)

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2006 (भारत)

  • भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया.
  • वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर.
  • विजेता: ऑस्ट्रेलिया (फाइनल में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया)
  • भारत के प्रमुख प्रदर्शन
    • सर्वाधिक रन: राहुल द्रविड़ (105 रन)
    • सर्वाधिक विकेट: इरफान पठान और मुनाफ पटेल (4-4 विकेट)

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2009 (दक्षिण अफ्रीका)

  • ग्रुप स्टेज: पाकिस्तान से 54 रन से हार.
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द.
  • वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया लेकिन टूर्नामेंट से बाहर.
  • विजेता: ऑस्ट्रेलिया (फाइनल में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया)
  • भारत के प्रमुख प्रदर्शन
    • सर्वाधिक रन: विराट कोहली (95 रन)
    • सर्वाधिक विकेट: आशीष नेहरा (8 विकेट)

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 (इंग्लैंड)

  • ग्रुप स्टेज: भारत ने दक्षिण अफ्रीका (26 रन), वेस्टइंडीज (8 विकेट), और पाकिस्तान (8 विकेट) को हराया.
  • सेमीफाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया.
  • फाइनल में भारत ने वर्षा से प्रभावित मैच में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर खिताब जीता.
  • विजेता: भारत
  • भारत के प्रमुख प्रदर्शन
  • सर्वाधिक रन: शिखर धवन (363 रन)
  • सर्वाधिक विकेट: रवींद्र जडेजा (12 विकेट)

IPL 2025 Schedule: आ गया IPL 2025 का शेड्यूल, 22 मार्च को KKR और RCB के बीच पहला मुकाबला

CSK IPL 2025 Full Schedule: चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल, समय और तारीख यहां देखें

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 (इंग्लैंड)

प्रदर्शन:

  • ग्रुप स्टेज: भारत ने पाकिस्तान (124 रन) और दक्षिण अफ्रीका (8 विकेट) को हराया, जबकि श्रीलंका से 7 विकेट से हार मिली.
  • सेमीफाइनल: भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया.
  • फाइनल: पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराकर खिताब जीता.
  • उपविजेता: भारत
  • भारत के प्रमुख प्रदर्शन
  • सर्वाधिक रन: शिखर धवन (338 रन)
  • सर्वाधिक विकेट: भुवनेश्वर कुमार (7 विकेट)

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का सफर शानदार रहा है. भारत ने 1998 से 2013 तक सभी संस्करणों में भाग लिया. 2002 और 2013 में भारत विजेता बना. कई महान भारतीय खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, जिनमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, और शिखर धवन शामिल हैं. गेंदबाजी में जहीर खान, इरफान पठान, मुनाफ पटेल, आशीष नेहरा और रवींद्र जडेजा ने अपनी छाप छोड़ी.

1998 से 2007 तक के सफर में भारत ने साबित किया कि वह वनडे क्रिकेट में विश्व की सबसे मजबूत टीमों में से एक है. 2025 में टीम के पास तीसरी बार यह ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है. अनुभवी खिलाड़ियों और युवा सितारों के संयोजन से सजी यह टीम एक मजबूत दावेदार के रूप में उतरेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 2024 की टी20 विश्वकप विजेता भारतीय टीम 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचने का प्रयास जरूर करना चाहेगी.  

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत का ग्रुप और शेड्यूल

भारत को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है.

भारत के मैचों का कार्यक्रम-

तारीखमैचस्थानसमय (IST)
20 फरवरी 2025भारत बनाम बांग्लादेशदुबई2:30 PM
23 फरवरी 2025भारत बनाम पाकिस्तानदुबई2:30 PM
02 मार्च 2025भारत बनाम न्यूजीलैंडदुबई2:30 PM

RCB IPL 2025 Full Schedule: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पूरा शेड्यूल, समय और तारीख यहां देखें

MI IPL 2025 Full Schedule: मुंबई इंडियंस का पूरा शेड्यूल, समय और तारीख यहां देखें

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel