27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

T-20 Cricket : इंडिया लेजंड्स ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, इरफान-कैफ का बोला बल्ला, मुनाफ ने झटके चार विकेट

इंडिया लेजंड्स ने श्रीलंका लेजंड्स को मंगलवार को हुए टी20 मैच में पांच विकेट से हरा दिया है.

मुंबई : इंडिया लेजंड्स ने श्रीलंका लेजंड्स को मंगलवार को हुए टी20 मैच में पांच विकेट से हरा दिया है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए मैच में भारत ने 18.4 ओवर में 139 रन बनाकर हासिल कर लिया. श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए थे.

भारत की ओर से इरफान ने 31 बॉल में 3 छक्के और 6 चौके की मदद से नाबाद 57 रन बनाए. वहीं, मो. कैफ ने 45 बॉल में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए.

नहीं चला सचिन-सहवाग का बल्ला : मैच में ओपनिंग करने उतरे वीरेंद्र सहवाग का बल्ला इस मैच में नहीं चला. उन्होंने महज 3 रन बनाए. वहीं, सचिन तेंडुलकर भी मैच में कुछ खास नहीं कर सके. सचिन अपना खाता भी नहीं खोल सके.

मुनाफ पटेल ने दिखाया दम : इंडिया लेजंड्स टीम के कप्तान सचिन तेंडुलकर ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. तिलकरत्ने और कालुवितरना की जोड़ी ने श्रीलंका को अच्छी शुरुआत भी दी, लेकिन उसके बाद कोई भी बैट्समैन ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया.

भारत के गेंदबाज नियमित अंतराल पर श्रीलंका के खिलाड़ियों को पविलियन भेजते रहे. मुनाफ पटेल ने चार ओवर में 4 विकेट चटकाये. वहीं, पूर्व पेसर जहीर खान, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी औैर संजय बांगर ने भी एक-एक विकेट झटके.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel