24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC world Cup 2023: चंद घंटे में बिक गये भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच के टिकट, 3 सितंबर का करना होगा इंतजार

बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, आज केवल उन प्रशंसकों के लिए टिकट बिक्री पर रखे गए थे जिनके पास मास्टरकार्ड है. एक व्यक्ति केवल दो टिकट खरीद सकता था और बिक्री शुरू होने के एक घंटे के अंदर सभी टिकट बिक गए. टिकटों की बिक्री का अगला दौर तीन सितंबर को होने की संभावना है.

क्रिकेट प्रेमियों में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर जबरदस्त क्रेज रहता है. इसे आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि चंद घंटे में ही वर्ल्ड कप में दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले मैच के सारे टिकट बिक गये. कई लोगों को तो निराशा हाथ लगी. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच इसी साल 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप मुकाबले में भिड़ंत होगी.

पहली खेप की टिकट एक घंटे के अंदर ही बिक गई

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले विश्व कप मैच के टिकटों की पहली खेप एक घंटे के अंदर ही बिक गई. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के टिकटिंग साझेदार ‘बुक माय शो’ ने इन टिकटों को बिक्री के लिए रखा था. भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच के टिकटों की दूसरी खेप तीन सितंबर को बिक्री के लिए रखी जाएगी और पूरी संभावना है कुछ घंटे के अंदर ही ये टिकट बिक जाएंगे. यह पुष्टि नहीं हो पाई कि भारत के मैचों और अभ्यास मैचों के ऑनलाइन बिक्री के लिए कितने टिकट रखे गए थे लेकिन यह पता चला है कि बिक्री भारतीय समयानुसार शाम छह बजे शुरू हुई और एक घंटे के अंदर सभी टिकट बिक गए.

मास्टरकार्ड धारक ही ले पाये टिकट

बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, आज केवल उन प्रशंसकों के लिए टिकट बिक्री पर रखे गए थे जिनके पास मास्टरकार्ड है. एक व्यक्ति केवल दो टिकट खरीद सकता था और बिक्री शुरू होने के एक घंटे के अंदर सभी टिकट बिक गए. टिकटों की बिक्री का अगला दौर तीन सितंबर को होने की संभावना है.

Also Read: World Cup 2023: क्रिकेट विश्व कप के स्वागत के लिए असली फूलों की कालीन, जानें किसने किया है तैयार

5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के मुकाबले

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सारे मुकाबले इस बार भारत में खेले जाएंगे. जो की 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक देश के विभिन्न स्टेडियमों में आयोजित किये जाएंगे. इस वर्ल्ड कप में कुल 10 टीम हिस्सा ले रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जो 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. उसके बाद 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ और 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया.

Also Read: World Cup 2023 के शेड्यूल में अब नहीं होगा कोई बदलाव, बीसीसीआई ने हैदराबाद क्रिकेट संघ की मांग ठुकराई

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel