Indian Cricket Team Schedule: भारत इस साल अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला की मेजबानी करेगा, जो 12 साल बाद उसके यहां टेस्ट खेलने आ रही है. इसके बाद, नवंबर में दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर आएगी, जिसमें सभी प्रारूपों के मुकाबले खेले जाएंगे. BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ‘पीटीआई’ को जानकारी दी कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट दो अक्टूबर से मोहाली में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में होगा.
वेस्टइंडीज ने पिछली बार 2013-14 में भारत का टेस्ट दौरा किया था, जो सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच था. इसके बाद 2022 में कैरेबियाई टीम ने तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए भारत का दौरा किया था. वेस्टइंडीज के बाद, दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी. यह टी20 श्रृंखला अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों का महत्वपूर्ण हिस्सा होगी.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में रांची बनेगा मेजबान
राजीव शुक्ला ने कहा, ‘‘पहला टेस्ट दिल्ली में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में आयोजित किया जाएगा.’’ गुवाहाटी, जो आमतौर पर सीमित ओवरों के मैचों की मेजबानी करता है, पहली बार टेस्ट मैच का गवाह बनेगा. यह शहर बीते दो सत्रों से आईपीएल मैचों की भी मेजबानी कर रहा है. टेस्ट श्रृंखला के बाद, 30 नवंबर को पहला वनडे रांची में खेला जाएगा, जबकि तीन दिसंबर को दूसरा वनडे रायपुर में होगा. अंतिम वनडे मुकाबला छह दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. इसके बाद, टी20 श्रृंखला के मैच नौ, 11, 14, 17 और 19 दिसंबर को खेले जाएंगे.
महिला विश्वकप में भारत बनेगा होस्ट
भारत इस साल सितंबर में आईसीसी महिला वनडे विश्व कप की भी मेजबानी करेगा. शुक्ला ने बताया, ‘‘तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं, लेकिन पहला मुकाबला विजाग में होगा. अन्य स्थानों में गुवाहाटी, मुल्लांपुर (पंजाब), तिरुवनंतपुरम और इंदौर शामिल हैं. फाइनल मुकाबले के स्थान को अभी तय किया जाना बाकी है.’’
वेस्टइंडीज का भारत दौरा (अक्टूबर 2025)
भारत 12 साल के अंतराल के बाद वेस्टइंडीज की टेस्ट श्रृंखला की मेजबानी करेगा.
- पहला टेस्ट: 2 अक्टूबर, मोहाली
- दूसरा टेस्ट: 10 अक्टूबर, ईडन गार्डन्स, कोलकाता
दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा (नवंबर – दिसंबर 2025)
दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ सभी प्रारूपों में श्रृंखला खेलेगी.
टेस्ट श्रृंखला:
- पहला टेस्ट: दिल्ली
- दूसरा टेस्ट: गुवाहाटी (यहां का पहला टेस्ट मैच)
वनडे श्रृंखला:
- पहला वनडे: 30 नवंबर, रांची
- दूसरा वनडे: 3 दिसंबर, रायपुर
- तीसरा वनडे: 6 दिसंबर, विशाखापत्तनम
टी20 श्रृंखला:
- पहला टी20: 9 दिसंबर
- अन्य मैच: 11, 14, 17 और 19 दिसंबर
महिला वनडे विश्व कप (सितंबर 2025)
भारत इस साल सितंबर में आईसीसी महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा.
- संभावित स्थान: विजाग, गुवाहाटी, मुल्लांपुर (पंजाब), तिरुवनंतपुरम, इंदौर
- फाइनल का स्थान अभी तय नहीं हुआ है.
मैदान पर घुसा फैन और सीधा कोहली के पैर पर गिरा, फिर विराट ने जो किया लगने लगे नारे, Video
‘किंग’ कोहली की धमाकेदार इंट्री, नाबाद अर्धशतक जड़ आरसीबी को दिलाई पहले ही मुकाबले में जीत
Watch Video: ‘झूमे जो पठान…’ गाने पर किंग कोहली और किंग खान का डांस नहीं देखा तो क्या देखा