22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड कैसे कम करेगा टीम प्रबंधन, रोहित शर्मा ने दिया ईमानदार जवाब

India vs Australia: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सीरीज के अब तक के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 30 विकेट चटकाए हैं. हालांकि, सबसे बड़ा सवाल उनके कार्यभार प्रबंधन का है.

India vs Australia: जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के नींव रहे हैं. उन्होंने अब तक 12.83 की औसत से 30 विकेट चटकाए हैं. इसके विपरीत, बाकी भारतीय गेंदबाजों ने 41.33 की औसत से 36 विकेट हासिल किए हैं. मेलबर्न टेस्ट में भारत की हार के बाद, जहां 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पांच विकेट लिए थे, कप्तान रोहित शर्मा से बुमराह को ज्यादा गेंदबाज़ी करवाने के जोखिम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बात को माना कि बुमराह से ज्यादा गेंदबाजी कराई जा रही है. उन्होंने इस तेज गेंदबात के कार्य प्रबंधन पर भी खुलकर बात की.

शानदार फॉर्म में हैं बुमराह

रोहित ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, “ईमानदारी से कहूं तो जसप्रीत बुमराह ने काफी ओवर गेंदबाजी की है. इसमें कोई संदेह नहीं है. लेकिन फिर, हम जो भी टेस्ट मैच खेलते हैं, हम इसे ध्यान में रखते हैं कि तेज गेंदबाजों का प्रबंधन कैसे करना है. फिर भी, अगर कोई इतनी अच्छी फॉर्म में है, तो आप कोशिश करना चाहते हैं और जितना हो सके उतना उसका अधिकतम लाभ उठा सकें. यही हम बुमराह के साथ करने की कोशिश कर रहे हैं.” कप्तान ने कहा कि वह बुमराह के कार्यभार को लेकर सतर्क हैं.

यह भी पढ़ें…

Boxing Day Test: जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान मैच में लगे 6 शतक, टूट गए कई रिकॉर्ड

एक और फ्लॉप शो के बाद रोहित शर्मा ने नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड

मैदान पर बुमराह का खयाल रखते हैं रोहित

रोहित ने आगे कहा, “लेकिन एक समय ऐसा भी आता है जब आपको थोड़ा पीछे हटना पड़ता है और उसे थोड़ा अतिरिक्त आराम देने की भी जरूरत होती है. इसलिए, हम बहुत सावधान रहे हैं. मैं बहुत सावधान रहा हूं. मैं उनसे बात करता हूं कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं और इस तरह की अन्य बातें. तो, हां. इन चीजों को सावधानी से प्रबंधित किया जाना चाहिए. मैं मैदान पर ऐसा करने की कोशिश कर रहा हूं.”

सीरीज में सबसे ज्यादा गेंदबाजी बुमराह ने की

बुमराह ने एमसीजी में 53.2 ओवर फेंके, जो किसी टेस्ट मैच में उनका अब तक का सबसे ज्यादा ओवर है. इस तरह से सीरीज में उनका कुल ओवर 141.2 हो गया है, जो पैट कमिंस (136.4), मिशेल स्टार्क (131.2) और मोहम्मद सिराज (129.1) के वर्कलोड से कहीं ज्यादा है. ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, रोहित ने कहा, “देखिए, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज मुख्य तेज गेंदबाज हैं. सिराज, खास तौर पर पूरे दिल से गेंदबाजी कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि वह और कुछ कर सकते हैं.”

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel