24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट कोहली के जबरा फैन हैं सैम कोंस्टस, मैदान पर हुई झड़प पर तोड़ी चुप्पी, वीडियो

India vs Australia: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टस ने अपनी शानदार पारी से सभी को चकित कर दिया. हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा उनकी विराट कोहली से गर्मागर्म बहस की हो रही है.

India vs Australia: बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करते हुए युवा सैम कोंस्टस ने गुरुवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी 60 रनों की धमाकेदार पारी से सुर्खियां बटोरीं. मैदान पर अपनी मौजूदगी के दौरान कोंस्टस ने कुछ धमाकेदार शॉट लगाए, खासकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर. हालांकि, यह 19 वर्षीय सलामी बल्लेबाज एक और कारण से चर्चा में है. दरअसल मैदान पर उन्हें ‘अपने पसंदीदा खिलाड़ी’ विराट कोहली के साथ तीखी नोकझोंक करते देखा गया. आउट होने के बाद, कोंस्टस ने कोहली के साथ मैदान पर हुई घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि भावनाओं में बहने के कारण ऐसा हुआ, जो नहीं होना चाहिए था.

कोंस्टस को नहीं है कोहली से कोई शिकायत

टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले ही मैच में अर्धशतक लगाने के बाद मैदान पर मुस्कुरा रहे थे. इस युवा खिलाड़ी को विराट कोहली से जुड़ी घटना पर कोई शिकायत नहीं है. कोंस्टस ने प्रसारणकर्ता 7क्रिकेट से कहा, “मुझे लगता है कि हम दोनों ही भावनाओं में बह गए थे. मुझे इसका अहसास नहीं हुआ, क्योंकि मैं अपने दस्ताने बदल रहा था. लेकिन, क्रिकेट में ऐसा होता है.”

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पिच पर दौड़े तो बुरी तरह भड़के सुनील गावस्कर, अंपायर को भी सुना दी खरी-खरी

IND vs AUS: विराट कोहली को आईसीसी का झटका, सैम कोंस्टास को धक्का मारने पर दी ये सजा

बुमराह के लिए ऐसी थी कोंस्टस की योजना

कोंस्टस से बुमराह के खिलाफ उनकी योजनाओं के बारे में भी पूछा गया, विशेषकर रैंप शॉट्स के संदर्भ में जो उन्होंने मार्की भारतीय तेज गेंदबाज के खिलाफ लगाए. उन्होंने जवाब में कहा, “कल मेरी कोई योजना नहीं थी. मैं अच्छे क्रिकेट शॉट खेलने जा रहा था, लेकिन बुमराह निश्चित रूप से विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और हां, उन पर दबाव बनाने की कोशिश करना और उनकी रणनीति में बदलाव करना ही मुख्य बात थी.”

आईसीसी कोहली पर लगा सकता है जुर्माना

मैदान पर हुई झड़प के दौरान कोहली और कोंस्टस के बीच कुछ शब्दबाण चले. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को बीच-बचाव करना पड़ा. अंपायर माइकल गॉफ भी इसमें शामिल हुए और शांति बनाए रखने की कोशिश की. इस घटना पर पूर्व क्रिकेटरों का दावा है कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट निश्चित रूप से इस घटना की जांच करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel