23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभमन गिल को चौथे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से क्यों किया गया बाहर, सहायक कोच नायर ने बताई वजह

India vs Australia: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को बॉक्सिंग डे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा. उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया. सहायक कोच अभिषेक नायर ने बताया कि क्यों गिल को बाहर होना पड़ा.

India vs Australia: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल को भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था. इस युवा बल्लेबाज ने 4 साल पहले एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट में पदार्पण किया था. गिल उंगली की चोट के कारण पर्थ में पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे. वह एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट में वापस आए और दोनों पारियों में केवल 31 और 28 रन बना पाए. ब्रिसबेन टेस्ट में अपनी एकमात्र पारी में वह एक रन पर आउट हो गए. टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर ने खुलासा किया है कि गिल को क्यों बाहर रखा गया है.

टीम के हित में लेने होते हैं कई बड़े फैसले

मेलबर्न में पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा, “मुझे लगता है कि जब बहुत सारे निर्णय लिए जाते हैं और उन्हें लेने की प्रक्रिया होती है और पारदर्शिता होती है. रोहित क्रम में ऊपर आएगा और अधिक संभावना है कि वह हमारे लिए पारी की शुरुआत करेगा. इसलिए मुझे लगता है कि यही विचार प्रक्रिया थी और दुर्भाग्य से गिल के लिए, बस चीजें इसी तरह हुईं. यह सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह टीम में अपनी जगह नहीं बना सका.”

यह भी पढ़ें…

‘नीचे बैठे रह, उठने का नहीं’, रोहित ने खराब फील्डिंग के बाद जायसवाल को लगाई फटकार, देखें वीडियो

विराट कोहली पर आईसीसी ने लिया बड़ा एक्शन, लगाया जुर्माना, भरने होंगे इतने पैसे

वॉशिंगटन सुंदर को किया गया टीम में शामिल

नायर ने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि गिल को टीम से बाहर कर दिया गया है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह इस खेल में अंतिम एकादश में अपनी जगह नहीं बना पाए.’ नायर ने जोर देकर कहा कि पिच की स्थिति का निरीक्षण करने के बाद प्रबंधन ने सुंदर के रूप में एक अतिरिक्त स्पिनर को टीम में शामिल किया. सुंदर ने पहले दिन 12 ओवर फेंके और अच्छी तरह से सेट मार्नस लाबुशेन (72) को आउट किया.

ऑलराउंडर को टीम में रखना चाहता था प्रबंधन

नायर ने बताया, ‘हमें लगा कि इस पिच को देखते हुए गेंदबाजी आक्रमण में वॉशिंगटन सुंदर की मौजूदगी हमें विविधता प्रदान करेगी. इसलिए ट्रैविस हेड और एलेक्स कैरी जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ हमें लगा कि एक ऑफ स्पिनर का होना हमारे लिए अच्छा रहेगा.’ नायर ने कहा, ‘हमारी सोच बल्लेबाजी को मजबूत करने की नहीं थी. अगर बल्लेबाजी पर ज्यादा जोर होता तो हम शुभमन को टीम में रखते. हालांकि हमें ऐसा गेंदबाज चाहिए था, जो बल्लेबाजी भी कर सके.’

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel