26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभमन गिल क्यों नहीं थे प्लेइंग XI का हिस्सा, कप्तान रोहित शर्मा ने किया खुलासा

India vs Australia: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम में शुभमन गिल को क्यों नहीं चुना गया. उन्होंने कहा कि टीम को एक अतिरिक्त गेंदबाज ऑलराउंडर की जरूरत थी, इसलिए गिल को बाहर रखना पड़ा.

India vs Australia: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मेलबर्न टेस्ट में बल्लेबाज शुभमन गिल के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाने पर खुलकर बात की और कहा कि वे एक अतिरिक्त गेंदबाज चाहते थे. इस वजह से शीर्ष क्रम के बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन से चूक गए. ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में भारत पर 184 रनों की जीत दर्ज की, इस जीत के साथ मेजबान ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. इस हार से अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में पहुंचने की भारत की उम्मीदों को झटका लगा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट में गिल को बाहर कर दिया गया और रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पर वापसी की.

अतिरिक्त गेंदबाज की वजह से गिल हुए बाहर

चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शुभमन गिल ने दो मैच और तीन पारियां खेली हैं, जहां उन्होंने 20 की औसत से 60 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 71.42 का है. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा कि शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि टीम ने एक अतिरिक्त ऑलराउंडर को शामिल किया था, जिसके कारण गिल को टीम में नहीं रखा गया.

यह भी पढ़ें…

जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड कैसे कम करेगा टीम प्रबंधन, रोहित शर्मा ने दिया ईमानदार जवाब

अस्पताल में डांस करते नजर आए सचिन के दोस्त विनोद कांबली, वीडियो वायरल

गिल से बात कर उन्हें बाहर रखा गया

रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैंने उनसे बात की. जब आप किसी को किसी भी कारण से बाहर रखते हैं, तो आप उनसे बात नहीं करेंगे. उनसे बात करने पर पता चला कि उन्हें बाहर नहीं किया गया है. हम गेंदबाजी में थोड़ी और सहूलियत चाहते थे. इसलिए हमने एक ऑलराउंडर को चुना, जिससे हमारी बल्लेबाजी कमजोर न हो. गेंदबाज के लिए बल्लेबाज से समझौता करना कुछ ऐसा नहीं था जो मैं करना चाहता था.”

टीम को थी ऑलराउंड की जरूरत

रोहित ने कहा, “हम जितना संभव हो सके उतनी गहराई से बल्लेबाजी करना चाहते थे और इसके साथ ही ऐसा गेंदबाजी आक्रमण चाहते थे जो 20 विकेट ले सके. हमने हर चीज पर विचार किया और दुर्भाग्यवश हमने उनसे समझौता कर लिया. लेकिन फिर देखिए, उनके बारे में कभी कोई संदेह नहीं था कि वह अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं या रन नहीं बना रहे हैं या ऐसा कुछ भी नहीं है. यह सिर्फ ऐसा संयोजन पाने के लिए था, जहां हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को कवर कर सकें, हमने वह विकल्प चुना.”

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel