26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे रोहित शर्मा? सामने आई सबसे बड़ी वजह

India vs England: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से खुद को बाहर रख सकते हैं. रोहित टेस्ट फॉर्मेट मे खबरा फॉर्म से गुजर रहे हैं और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने बल्ले से काफी निराश किया था. उन्होंने आखिरी टेस्ट से खुद को बाहर भी कर दिया था.

India vs England: कप्तान रोहित शर्मा लाल गेंद वाले क्रिकेट में अपने खराब प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड के खिलाफ भारत के आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने पहले ही यह फैसला ले लिया है. सूत्रों ने कहा कि विराट कोहली के टीम में अपनी जगह बनाए रखने की सबसे अधिक संभावना है. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान 3 मैचों में सिर्फ 31 रन बनाए और उन्होंने सिडनी में अंतिम मैच के लिए खुद को बाहर भी कर लिया. इस वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी दूरी बना सकते हैं. (Rohit Sharma Test Career)

भारत को मिलेगा अभ्यास का भरपूर मौका

इस बीच, भारत के कुछ सीनियर खिलाड़ियों के ‘ए’ टीम का हिस्सा बनने की संभावना है, जो टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए मई-जून के दौरान दो चार दिवसीय मैचों में लायंस का सामना करेगी. भारत अपनी 45 दिवसीय इंग्लैंड यात्रा की शुरुआत 20 जून को हेडिंग्ले में पहले टेस्ट मैच के साथ करेगा, जिसमें वह 2007 के बाद से ओल्ड ब्लाइटी में पहली सीरीज जीतने का प्रयास करेगा. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक बयान में कहा, ‘पहला चार दिवसीय मैच 30 मई से कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस स्थित स्पिटफायर ग्राउंड पर खेला जाएगा. दूसरा मैच एक सप्ताह बाद 6 जून को नॉर्थम्पटन के काउंटी ग्राउंड पर खेला जाएगा.’

इस समय आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं खिलाड़ी

सभी प्रमुख भारतीय क्रिकेटर इस समय अपनी-अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ व्यस्त हैं. लीग के नॉकआउट मैच 20, 21 और 23 मई को खेले जाएंगे और फाइनल 25 मई को होगा. सभी टीमों की निगाहें प्लेऑफ में जगह बनाने की होगी. लीग मुकाबलों के बाद टॉप की चार टीमें नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करेंगी. चयनकर्ताओं को इंग्लैंड दौरे से पहले भारत ए टीम की घोषणा करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा. करुण नायर टीम में जगह बना सकते हैं.

करुण नायर को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम

करुण ने 2024-25 के घरेलू सत्र में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं और रणजी ट्रॉफी में नौ मैचों में 54 की औसत से चार शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 863 रन बनाकर चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उनके शानदार फॉर्म की बदौलत विदर्भ ने फाइनल में केरल को हराकर अपना तीसरा रणजी खिताब जीता. टीम को लेकर आधिकारिक घोषणा का अब भी इंतजार है.

यह भी पढ़ें…

IPL 2025: किसके नाम है इस सीजन में सबसे बड़ा छक्का लगाने का रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

‘रोहित शर्मा को रोज 20 KM दौड़ाता’, टीम इंडिया का कोच बनने के बाद योगराज सिंह करते ये पहला काम

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel