23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India vs Sri Lanka 2nd T20I Live : कब और कहां देख सकते हैं मैच का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज खेला जायेगा. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम लगातार दूसरी जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. संजू सैमसन चोटिल होने के बाद टीम से बाहर हो गये हैं.

India vs Sri Lanka 2nd T20I Live Streaming: टीम इंडिया ने नये साल की शुरुआत शानदार ढंग से की है. मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की. जबकि विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं है. हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी कर रहे हैं. युवाओं से भरी इस टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को दो रनों से हरा दिया.

प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद नहीं

भारत तीन मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे चल रहा है. प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. हालांकि संजू सैमसन बाहर हो गये हैं और उनकी जगह किसी विकल्प पर विचार करना होगा. सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल श्रृंखला के पहले मैच में सस्ते में आउट हो गये और उन्हें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. शिवम मावी अपने डेब्यू मैच में ही असाधारण खिलाड़ी के रूप में उभरे और चार विकेट चटकाये.

अर्शदीप सिंह को मिल सकता है मौका

अगर दूसरे मुकाबले में मावी को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया जाता तो यह अनुचित होगा. वह अर्शदीप सिंह के स्थान पर आये हैं, जो अस्वस्थ थे. यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर पंजाब का तेज गेंदबाज गुरुवार को होने वाले मैच के लिए फिट होता है तो भारत अपने तेज गेंदबाजों को कैसे उतारता है. हर्षल पटेल गेंद से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाये हैं तो उनका खेलना संदिग्ध लग रहा है.

Also Read: India vs Sri Lanka: टीम इंडिया को झटका, दूसरे टी20 मुकाबले से बाहर हुए संजू सैमसन, जितेश शर्मा को मौका
कहां देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 मैच 5 जनवरी (बुधवार) को शाम सात बजे शुरू होगा. टॉस शाम 6:30 बजे होगा. यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोएिशन स्टेडियम में खेला जायेगा. भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 आई का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 और एचडी चैनल) पर किया जायेगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी. आप prabhatkhabar.com पर भी मैच की लाइव कमेंट्री पढ़ सकते हैं.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel