22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India vs Sri Lanka: हार्दिक पंड्या की कप्तानी से छुट्टी, गौतम गंभीर ने बड़े बदलाव के दिए संकेत

India vs Sri Lanka: चीफ कोच गौतम गंभीर ने श्रीलंका दौरे के लिए अपनी टीम चुन ली है. टी20 और वनडे सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है, जबकि हार्दिक पांड्या को टी20 फॉर्मेट में कप्तानी नहीं दी गई है. यहां तक कि उन्हें उपकप्तान भी नहीं बनाया गया है.

India vs Sri Lanka: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका दौरे के लिए टी20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. ऐसा लगता है कि खिलाड़ियों के चयन में चीफ कोच गौतम गंभीर की काफी चली है. पहले खबर आई थी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस दौरे से ब्रेक की मांग की है, लेकिन दोनों सीनियर खिलाड़ियों की वनडे सीरीज में वापसी हो रही है. रोहित के टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि हार्दिक पांड्या प्रबल दावेदार होंगे. लेकिन टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया और उनके डिप्टी के रूप में शुभमन गिल को आगे बढ़ाया गया. हार्दिक केवल एक ऑलराउंडर के हैसियत से टीम में शामिल किए गए हैं. उन्हें वनडे से ब्रेक भी दिया गया है. गौतम गंभीर के चीफ कोच बनते ही टीम में बड़े बदलाव दिखने लगे हैं.

शुभमन गिल को मिला प्रमोशन

शुभमन गिल को वनडे टीम में भी उपकप्तान बनाया गया है. सूर्यकुमार यादव कभी कोलकाता नाइट राइडर्स में गंभीर के उप-कप्तान थे. उनको हार्दिक पांड्या के ऊपर तरजीह देते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. जसप्रीत बुमराह को लंबे समय तक आराम देने का फैसला किया गया है. वे इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे. बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बावजूद श्रेयस अय्यर को वनडे टीम में मौका दिया गया है, उन्होंने इसी साल कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था. हालांकि ईशान किशन टीम में वापसी करने में नाकाम रहे.

ICC: अमेरिका में T20 विश्व कप 2024 की मेजबानी से 167 करोड़ का नुकसान, रिपोर्ट में बड़ा दावा

India’s T20 Captain: ‘गंभीर ने कहा कि वह उनके साथ काम नहीं करेंगे…’- BCCI अधिकारी

कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या की अनदेखी

हार्दिक को किसी भी तरह से नेतृत्व से बाहर रखना क्रिकेट के पंडितों के लिए भी एक सवाल बनकर उभरा है. कोई ठोस कारण न तो बीसीसीआई की ओर से बताया गया है ओर न ही कोई ठोस अनुमान लगाया जा सकता है. सूर्या पर गंभीर का भरोसा दिखाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है, फिर भी हार्दिक की अनदेखी पल्ले नहीं पड़ रही. जिम्बाब्वे दौरे पर टीम की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल को प्रमोट किया गया है. ऐसा मान जा रहा है कि आईपीएल 2024 में कप्तान के रूप में पांड्या की नाकामी और उनका बार-बार चोटिल होना भी एक कारण हो सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि गंभीर भविष्य की योजनाओं के तरह गिल को एक बेहतर नेतृत्वकर्ता बनाना चाहते हैं.

कई बड़े सितारे बाहर

जिम्बाब्वे दौरे पर धमाल मचाने वाले अभिषेक शर्मा को इस बार टी20 टीम में जगह नहीं मिली है. इसी प्रकार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कुलदीप यादव भी टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन वनडे में उनकी मौजूदगी यह साबित करता है कि उनके कार्यभार का प्रबंधन किया गया है. गंभीर ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) में रवि बिश्नोई के साथ काम किया है और उनपर फिर से भरोसा दिखाया है. जिम्बाब्वे के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी गायकवाड़ को बाहर रखा गया है. जबकि रियान पराग को दोनों टीमों में उन पर तरजीह दी गई है.

क्या केकेआर के खिलाड़ियों का समर्थन कर रहे हैं गंभीर

गौतम गंभीर की पहली टीम में केकेआर के स्टार श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा (वनडे टीम) और रिंकू सिंह (टी20 टीम) को शामिल किया गया है. सूर्यकुमार की तरह ही गंभीर का श्रेयस अय्यर पर भरोसा कोई आश्चर्य की बात नहीं है. अय्यर ने केकेआर को 2024 में तीसरा आईपीएल खिताब दिलाया है, तब गंभीर टीम के मेंटर थे. हर्षित राणा का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्हें वनडे फॉर्मेट में निचले क्रम के बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह दी गई है. गंभीर के कोचिंग में ईशान किशन के अच्छे दिन आने की बातें की जा रही थीं, लेकिन उन्हें और इंतजार करना होगा.

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 और वनडे टीम

टी20 टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

Sports Trending Videos

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel