Indian Cricket Team: भारतीय टीम फिलहाल आईपीएल में व्यस्त है, लेकिन बीसीसीआई तनिक भी सुस्ती में नहीं दिख रहा. वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली क्रिकेट सीरीज के बाद एक और दौरे की घोषणा कर दी है. टीम इंडिया का यह दौरा इंग्लैंड के साथ होने वाले पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद होगा. भारत और बांगलादेश के बीच अगस्त 2025 में होने वाली सफेद गेंद की सीरीज को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह का माहौल है, क्योंकि दोनों देशों के बीच यह मुकाबला एक नई उम्मीद और रोमांच लेकर आ रहा है. बांगलादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सोमवार को इस दौरे की पुष्टि की, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 मैच होंगे.
यह सीरीज बांगलादेश के मीरपुर और चट्टोग्राम स्टेडियम में खेली जाएगी, जहां पहले तीन वनडे मैच होंगे और फिर टी20I का रोमांच शुरू होगा. वनडे सीरीज का आगाज 17 अगस्त को मीरपुर के शेर-ए-बांगला नेशनल स्टेडियम में होगा, जबकि दूसरा वनडे 20 अगस्त को वहीं खेला जाएगा और आखिरी वनडे 23 अगस्त को चट्टोग्राम में होगा.
टी20I सीरीज 26 अगस्त को चट्टोग्राम से शुरू होगी और 29 और 31 अगस्त को मीरपुर में दो और मैच खेले जाएंगे. यह बांगलादेश में आयोजित होने वाला भारत और बांगलादेश के बीच पहला द्विपक्षीय टी20I सीरीज होगा. भारत 13 अगस्त को ढाका पहुंचेगा और 1 सितंबर को अपने दौरे की समाप्ति करेगा. यह दौरा दोनों देशों के बीच प्रतिस्पर्धा और क्रिकेट के बेहतरीन क्षणों से भरपूर रहेगा.
IND vs BAN: वनडे सीरीज (3 मैच)
- 17 अगस्त: मीरपुर (शेर ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम)
- 20 अगस्त: मीरपुर
- 23 अगस्त: चट्टोग्राम (जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम)
IND vs BAN: T20I सीरीज (3 मैच)
- 26 अगस्त: चट्टोग्राम
- 29 अगस्त: मीरपुर
- 31 अगस्त: मीरपुर
BCB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, “यह सीरीज़ हमारे घरेलू कैलेंडर का सबसे रोमांचक और प्रतीक्षित आयोजन होने वाली है. भारत ने सभी प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक मानक स्थापित किया है और दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले का भरपूर आनंद लेंगे.”
आईपीएल में व्यस्त श्रेयस के लिए आई खुशखबरी, ICC ने इस बड़े पुरस्कार से हुए सम्मानित
सचिन नहीं, विनोद कांबली के लिए ‘देवदूत’ बनकर आया ये दिग्गज, पेंशन जितनी रकम दिलाएगा हर महीने
पहली मुलाकात में आप… प्रीति जिंटा के सवाल पर प्रियांश का जवाब, शरमा गईं डिंपल गर्ल, देखें Video